Agency:Local18
Last Updated:
Mumbai Crime News: मुंबई एयरपोर्ट पर फर्जी पासपोर्ट के साथ बांग्लादेश जाने की कोशिश कर रही 1 महिला को हिरासत में लिया गया. फर्जी पासपोर्ट के साथ जा रही शबीकुन नाहर रुची नामक महिला गिरफ्तार हुई.

Representative image (Credit Meta AI)
हाइलाइट्स
- मुंबई एयरपोर्ट पर फर्जी पासपोर्ट के साथ महिला गिरफ्तार.
- शबीकुन नाहर रुची नामक महिला को हिरासत में लिया गया.
- महिला ने तीन बार भारतीय पासपोर्ट रिन्यू कराया था.
मुंबई: मुंबई में पुलिस ने एक महिला को पकड़ा और ये कोई साधारण पकड़ी हुई महिला नहीं, बल्कि एक ऐसी महिला है जो फर्जी पासपोर्ट के सहारे बांग्लादेश जाने की कोशिश कर रही थी. नाम है शबीकुन नाहर रुची. गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुंबई और आसपास के इलाकों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों पर जांच एजेंसियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है. एक तरफ बांग्लादेशी नागरिकों पर कार्रवाई हो रही है. वहीं, मुंबई से बांग्लादेश जा रही एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई के सहार पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट के साथ बांग्लादेश जाने की कोशिश कर रही महिला को मुंबई एयरपोर्ट से हिरासत में लिया है. गिरफ्तार की गई बांग्लादेशी महिला का नाम शबीकुन नाहर रुची है. महिला को इमिग्रेशन अधिकारियों (immigration officials) ने ढाका जाने की कोशिश करते हुए पकड़ा है. महिला ने दो अलग-अलग नामों का इस्तेमाल करके तीन बार अपना भारतीय पासपोर्ट रिन्यू कराया. इन्हीं दस्तावेजों पर उसने सऊदी अरब और बांग्लादेश की यात्रा की थी.
2021 में पासपोर्ट रिन्यू कराया
महिला ने पुलिस जांच में बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ बांग्लादेश से भारत आई थी. मालेगांव में स्थायी रूप से बसने से पहले वह कोलकाता में रह रही थी, इसी दौरान उसने भुवनेश्वर में शुबिकु नाहर अबू अहमद नाम से पासपोर्ट हासिल किया. इस पासपोर्ट का इस्तेमाल करके वह काम के लिए सऊदी अरब गई और फिर 2021 में पासपोर्ट रिन्यू कराया.
कैब लेकर निकला नौजवान लड़का और फिर हो गया गायब! अगले दिन मिली लाश, अब गिरफ्तार हुई 20 साल की महिला
दूसरी तरफ कल्याण और भिवंडी के बीच स्थित कोनगांव से पुलिस ने 9 बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है. ये महिलाएं ठाकूर पाड़ा इलाके की एक चॉल में बिना किसी आधिकारिक दस्तावेज (Official Documents) के अवैध रूप से रह रही थीं. महिलाओं के दस्तावेजों की कोई जांच न करने के कारण चॉल के मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. महिलाओं के साथ चॉल के मालिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
February 02, 2025, 11:24 IST