Saturday, February 22, 2025
Google search engine
Homeजुर्मजलगांव रेलवे स्टेशन पर व्यापारी का अपहरण, तीन आरोपी गिरफ्तार

जलगांव रेलवे स्टेशन पर व्यापारी का अपहरण, तीन आरोपी गिरफ्तार


Agency:Local18

Last Updated:

Jalgaon Crime News: महाराष्ट्र के जलगांव रेलवे स्टेशन पर व्यापारी शाहिद मुन्ना कुरेशी का अपहरण कर उनसे 2,300 रुपये वसूले गए. पुलिस ने यश रविंद्र पाटिल, मनोज सोनवणे और महेंद्र पांडुरंग पाटिल को गिरफ्तार किया.

पान खाने गया था शख्स, तीन लोग आए, पीटकर जबरन बाइक पर बैठा ले गए, मांगे 20 रुपए

Representative image (Credit Meta AI)

हाइलाइट्स

  • जलगांव रेलवे स्टेशन पर व्यापारी का अपहरण हुआ.
  • आरोपियों ने व्यापारी से 2,300 रुपये वसूले.
  • पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.

नितिन नांदुरकर/जलगांव: महाराष्ट्र के जलगांव रेलवे स्टेशन से एक व्यापारी का अपहरण करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. तीन लोगों ने व्यापारी का जलगांव रेलवे स्टेशन के पास से अपहरण कर उनसे पैसे वसूले हैं. आरोपियों ने व्यापारी को पास के एक कॉलेज के पीछे ले जाकर मारपीट भी की है. इस मामले में जलगांव शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. इस घटना की आगे की जांच पुलिस कर रही है.

मारपीट की और जबरदस्ती बाइक पर बिठा लिया
शाहिद मुन्ना कुरेशी नाम के व्यापारी को मारपीट की गई है. घटना के दिन शनिवार रात को वे कर्नाटक एक्सप्रेस से जलगांव उतरे थे. जलगांव रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद वे स्टेशन के पास की पान की दुकान पर पान लेने गए थे. तभी तीन लोग बाइक पर उनके पास आए. उन्होंने शाहिद कुरैशी पर गाय काटने का आरोप लगाकर मारपीट की और जबरदस्ती बाइक पर बिठा लिया.

20 रुपये की मांग
तीनों आरोपियों ने उन्हें भुसावल रोड के पास गोदावरी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास ले गए. वहां पर पहले आरोपियों ने 20 रुपये की मांग की, लेकिन व्यापारी के पास इतने पैसे नहीं थे. इसलिए आरोपियों ने उनसे ऑनलाइन तरीके से दो हजार रुपये लिए. साथ ही जेब में रखे 300 रुपये भी जबरदस्ती निकाल लिए. आरोपियों ने व्यापारी से कुल 2 हजार 300 रुपये लेकर उन्हें धमकाकर छोड़ दिया.

मंदिर में बैठे थे 2 छात्र, अचानक 5 लोग आए और कर दिया हमला, क्या था मामला जो हो गया खून-खराबा?

यह घटना होने के बाद पीड़ित व्यापारी ने तुरंत जलगांव शहर पुलिस थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज होते ही पुलिस निरीक्षक अनिल भवारी और उनकी टीम ने जांच शुरू की. सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने संदिग्ध आरोपी यश रविंद्र पाटिल, मनोज सोनवणे, जलगांव और महेंद्र पांडुरंग पाटिल को जलगांव के वाटिका आश्रम इलाके से गिरफ्तार किया. इस घटना की आगे की जांच पुलिस कर रही है.

homecrime

पान खाने गया था शख्स, तीन लोग आए, पीटकर जबरन बाइक पर बैठा ले गए, मांगे 20 रुपए



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments