Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मधनकुबेर सौरभ शर्मा केस: मौसेरी बहन की संपत्ति की जांच हो, RTI...

धनकुबेर सौरभ शर्मा केस: मौसेरी बहन की संपत्ति की जांच हो, RTI एक्टिविस्ट ने की शिकायत, फिर…


Agency:News18Hindi

Last Updated:

धनकुबेर सौरभ शर्मा मामले में CM ऑफिस ने वित्त विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. RTI एक्टिविस्ट संकेत साहू ने सौरभ की मौसेरी बहन कृति रजौरिया की शिकायत PM, CM सहित जांच एजेंसियों से की है; इसको लेकर खलबली मच…और पढ़ें

सौरभ शर्मा केस: मौसेरी बहन की संपत्ति की जांच हो, RTI एक्टिविस्ट ने की शिकायत

आरटीआई एक्टिविस्‍ट ने बड़ा खुलासा किया है.

हाइलाइट्स

  • RTI एक्टिविस्ट ने सौरभ शर्मा की मौसेरी बहन की शिकायत की।
  • CM ऑफिस ने वित्त विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए।
  • सौरभ शर्मा की रिमांड के बाद करीबी भी जांच के दायरे में।

ग्वालियर. लोकायुक्त और ED ने परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की रिमांड ले ली है. सौरभ के करीबियों को भी रिमांड के बाद जांच के दायरे में लिया गया है. इसी बीच RTI एक्टिविस्ट एडवोकेट संकेत साहू ने सौरभ की मौसेरी बहन की शिकायत PM, CM सहित जांच एजेंसियों से की है. CM कार्यालय ने शिकायत पर संज्ञान लेकर कार्रवाई के लिए वित्त विभाग को निर्देशित किया है. दरअसल, धनकुबेर सौरभ शर्मा की लोकायुक्त के बाद ED ने रिमांड ले ली है. सौरभ के करीबी चेतन गौर, शरद और अन्य के पास काली कमाई से खरीदी गई अकूत संपत्ति की जानकारी भी मिली है.

इस बीच RTI एक्टिविस्ट एडवोकेट संकेत साहू ने सौरभ शर्मा की मौसेरी बहन कृति रजौरिया की शिकायत PM, CM सहित जांच एजेंसियों से की है. शिकायत में बताया गया है कि भोपाल स्थित NLIU संस्थान में कृति रजौरिया शासकीय लोकसेवक के पद पर हैं. वह विनय हासवानी की पत्नी हैं, जो सौरभ की काली कमाई और उससे खरीदी गई चल-अचल संपत्ति से जुड़ा है. ऐसे में कृति रजौरिया के बैंक खाते, वार्षिक चल-अचल संपत्ति, इनकम टैक्स रिटर्न की जांच की जाए, खासकर सौरभ शर्मा के परिवहन विभाग में नियुक्ति कार्यकाल के दौरान कृति रजौरिया की विशेष जांच की जाए.

ये भी पढ़ें: Mathura News: हरियाणा से वृंदावन आई नर्स ने रचाई अनोखी शादी, सुंदर दूल्‍हे को देखने टूट पड़े लोग

ये भी पढ़ें: रात में प्रेमिका के घर में घुसा युवक, कमरे से आई आवाज तो जाग गए घर वाले, फिर जो हुआ

एक्‍शन में आया सीएम ऑफिस, ईमेल पर दी जानकारी
मामले में CM ऑफिस ने संज्ञान लिया है. संकेत साहू को आए रिवर्ट ईमेल में बताया गया है कि शिकायत पर वित्त विभाग को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है. कृति रजौरिया विनय हासवानी की पत्नी हैं. विनय के खातों में करोड़ों के लेनदेन के साथ करोड़ों की चल-अचल संपत्ति मिलने की शिकायत पूर्व में लोकायुक्त सहित अन्य जांच एजेंसियों में की जा चुकी है. विनय के बिजनेस पार्टनर केके अरोरा के घर ग्वालियर में ED भी कार्रवाई कर चुकी है.

homemadhya-pradesh

सौरभ शर्मा केस: मौसेरी बहन की संपत्ति की जांच हो, RTI एक्टिविस्ट ने की शिकायत



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments