Saturday, February 22, 2025
Google search engine
Homeजुर्मफिल्‍म, क्राइम पेट्रोल... सब फेल, हत्‍यारे ने ऐसी की थी प्‍लानिंग, यूपी...

फिल्‍म, क्राइम पेट्रोल… सब फेल, हत्‍यारे ने ऐसी की थी प्‍लानिंग, यूपी पुलिस ने पकड़ लिया माथा


Last Updated:

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र से एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां पुलिस ने बड़ी मशक्‍कत के बाद हत्‍या के आरोपी को पकड़ा है. इस हत्‍यारे ने ऐसे खुलासे किए हैं कि पुलिस ने अपना माथा पकड़ लिया है. इस माम…और पढ़ें

फिल्‍म, क्राइम पेट्रोल... सब फेल, ऐसी की थी प्‍लानिंग, पुलिस ने पकड़ा माथा

गाजियाबाद पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है.

हाइलाइट्स

  • गाजियाबाद में दोस्त ने दोस्त की हत्या कर शव घर में दफनाया।
  • आरोपी अंकित पांचाल गिरफ्तार, दो साथी फरार।
  • हत्या के बाद शव पर नमक छिड़ककर बेड के नीचे छिपाया।

गाजियाबाद. इंटीरियर डिजाइनिंग और पीवीसी पैनल आदि का काम करने वाले 35 साल के दीपक के अचानक गायब हो जाने से परिजन परेशान थे. जब इसकी जानकारी पुलिस को दी गई तो जांच शुरू हुई. उसके दोस्‍त और दुश्‍मनों सब की कुंडली खंगाली गई और फिर उसके एक दोस्‍त से पूछताछ हुई. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. दीपक का शव दोस्‍त की निशानदेही पर बरामद किया गया. यह शव दोस्‍त के घर से मिला और इसे 8 फीट गहरे गड्ढे में छिपाया गया था.

एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार सिंह ने बताया कि थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के संगम विहार कॉलोनी में 35 वर्षीय दीपक की हत्या कर शव को घर में ही 8 फीट गहरे गड्ढे में दफनाने का मामला सामने आया है. मृतक दीपक, आरोपी अंकित पांचाल का पड़ोसी था और दोनों पहले एक साथ इंटीरियर डिजाइनिंग और पीवीसी पैनल का काम करते थे. लेकिन आपसी विवाद के चलते अंकित ने दीपक की हत्या कर दी. दीपक अचानक गायब हो गया. परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. तभी आरोपी के पिता पप्पू पांचाल को घर में एक जगह ताजी मिट्टी नजर आई. जब उन्होंने अपने बेटे अंकित से इस बारे में पूछा, तो वह कोई जवाब दिए बिना फरार हो गया. शक होने पर उन्होंने अपने दूसरे बेटे अर्जुन को जानकारी दी और पुलिस को सूचना दी.

बेरहमी से हत्‍या करने के बाद घर में ही दबा दिया था
पुलिस मौके पर पहुंची और जब खुदाई की गई, तो वहां से दीपक का शव बरामद हुआ. शव पर चोटों के निशान थे, जिससे साफ हुआ कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई थी. पुलिस को सूचना मिली एक व्यक्ति का शव पड़ोसी के घर में दबा हुआ है. मौके पर पहुंचकर जांच की गई और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. खुदाई के दौरान शव बरामद हुआ, जिसके शरीर पर चोटों के निशान थे. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार सिंह ने चौंकाने वाला खुलासा किया. पुलिस जांच में सामने आया कि दीपक ने ही अंकित को इंटीरियर डिजाइनिंग का काम सिखाया था. लेकिन कुछ समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा था.

दोनों अलग-अलग काम कर रहे थे 
अंकित को पता चला दीपक मकान की छतों से फाल सीलिंग बनाने के काम से 05 से 07 लाख रुपए एकत्रित किए हैं अपने दोस्तों के साथ उसने पैसे हड़पने की योजना बनाई दीपक को अपने घर बुला लिया आरोपी के पिता और भाई घर से बाहर अपने काम पर गए थे  आरोपी अंकित अपने दोनों दोस्तों के साथ ऊपर वाले कमरे में बैठा था ! दीपक भी वही आ गया अपने दोस्तों के साथ मिलकर दीपक को पकड़ लिया और उसका फोन लेकर उससे पासवर्ड पूछ लिया ! वही दीपक के सर पर लोहे की रोड मारकर उसकी हत्या कर दी सीढ़ी से उसके शव को नीचे वाले कमरे में ले गए और बेड हटाकर टाइल तोड़कर एक गहरा गड्ढा खोद दिया और बाजार से जाकर एक बोरी नमक लाकर उसके शव पर छिड़क दिया जिससे बदबू न आए और बेड को उसी जगह लगा दिया ! और उसके फोन से 40 हजार रुपए

ट्रांसफर कर लिए पैसे, आपस में बांट लिए
दीपक की तरक्की से कही ना कही  अंकित नफरत करता था!  दीपक और अंकित दोनों दोस्त भी थे ! दीपक ने ही अंकित को अपना काम भी सिखाया था इस लिए पैसे के लालच और उसकी तरक्की ने दीपक को मौत के घाट उतार दिया और उसके शव को घर में ही दफना दिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने इतनी सफाई से गड्ढा खोदा कि किसी को भनक तक नहीं लगी.  किसी को शक नहीं हुआ कि वहां एक हत्या छिपाई जा रही है.फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी अंकित पांचाल को गिरफ्तार कर लिया है,उसके दो साथियों की पुलिस तलाश कर रही है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हत्या की जानकारी मिलने के बाद दीपक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक दीपक की पत्नी और तीन छोटे बच्चे हैं, जो अब बेसहारा हो गए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इलाके में इस घटना से सनसनी फैल गई है.इस वारदात ने दोस्ती और मानवता के रिश्तों को भी कलंकित कर दिया.

homeuttar-pradesh

फिल्‍म, क्राइम पेट्रोल… सब फेल, ऐसी की थी प्‍लानिंग, पुलिस ने पकड़ा माथा



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments