Saturday, February 22, 2025
Google search engine
Homeजुर्मशराब, गुस्सा और एक फरमाइश! जब बहन ने ‘ना’ कहा, तो भाई...

शराब, गुस्सा और एक फरमाइश! जब बहन ने ‘ना’ कहा, तो भाई ने चेहरे पर चाकू मार दिया


Agency:Local18

Last Updated:

Kerala Crime News: कोट्टायम में 27 साल के लिजो सेवियर ने नशे में अपनी बहन पर हमला किया, जिससे उसे गहरा जख्म हुआ. बहन ने पहले भी लिजो को जेल से छुड़वाया था. पुलिस ने लिजो को गिरफ्तार कर लिया है.

शराब, गुस्सा और एक फरमाइश! जब बहन ने ‘न’ कहा, तो भाई ने चेहरे पर चाकू मार दिया

नशे में भाई ने बहन पर किया हमला Representative image (Credit Meta AI)

हाइलाइट्स

  • लिजो सेवियर ने नशे में बहन पर हमला किया.
  • बहन ने लिजो को पहले भी जेल से छुड़वाया था.
  • पुलिस ने लिजो को गिरफ्तार कर लिया है.

कोट्टायम: कहते हैं, भाई-बहन का रिश्ता सबसे अनमोल होता है. राखी पर बहन भाई की लंबी उम्र की दुआ मांगती है, और भाई हर मुश्किल में बहन की ढाल बन जाता है, लेकिन कोट्टायम की इस घटना ने इस रिश्ते की पवित्रता को तार-तार कर दिया. 27 साल का लिजो सेवियर नशे में ऐसा अंधा हुआ कि अपनी ही बहन पर वहशी बन बैठा. बहन, जो विदेश में नर्स थी, बड़ी मेहनत से कमाकर आई थी, बस दस दिनों की छुट्टी पर घर में चैन की सांस लेने, लेकिन उसे क्या पता था कि अपने ही घर में भाई उसकी जान का दुश्मन बन जाएगा…

जानिए पूरा मामला?
मंगलवार की रात, जब लिजो शराब के नशे में धुत होकर लौटा, तो उसके साथ थी एक महिला. उसने अपनी बहन से फरमाइश कर डाली – “इसे घर में रहने दो!” बहन ने साफ मना कर दिया. अब नशे में धुत भाई को ये कैसे बर्दाश्त होता? बात बढ़ी, बहस हुई, और फिर जो हुआ, वह रूह कंपा देने वाला था. गुस्से में पागल लिजो ने धारदार हथियार उठाया और अपनी ही बहन के माथे से कान तक छह इंच लंबा गहरा जख्म दे दिया.

85 साल का बुजुर्ग बोला—‘मामा को भेजने हैं 5 लाख!’ बैंक कर्मचारी को हुआ शक, जब सच्चाई जानी तो उड़ गए होश

बता दें कि ये वही बहन थी जिसने इसे जेल से छुड़वाने के लिए अपनी जी-जान लगा दी थी. लिजो पहले भी एमडीएमए ड्रग्स के केस में जेल जा चुका था, पॉक्सो एक्ट में भी नाम था, और पुलिस के रिकॉर्ड में वह पहले से ही “विशेष मेहमान” था, लेकिन बहन ने हर बार अपने भाई को बचाने की कोशिश की और बदले में उसे क्या मिला? एक खौफनाक घाव, जो शायद ताउम्र उसके दिल और चेहरे दोनों पर रहेगा.

लिजो को पुलिस ने धर दबोचा
पुलिस ने लिजो को धर दबोचा. एसएचओ एमजे अरुण और उनकी टीम ने इस बेरहम भाई को गिरफ्तार कर लिया. एसएचओ एमजे अरुण के नेतृत्व में एसआई गिरीश कुमार, शिबु, सिविल पुलिस अधिकारी एस अरुण, स्मितेश और शफीक की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

homecrime

शराब, गुस्सा और एक फरमाइश! जब बहन ने ‘न’ कहा, तो भाई ने चेहरे पर चाकू मार दिया



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments