Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्म'चलो पुण्‍य कमाते हैं', बोलकर बीवी को महाकुंभ ले गया, फिर होटल...

‘चलो पुण्‍य कमाते हैं’, बोलकर बीवी को महाकुंभ ले गया, फिर होटल रूम में कर डाला महापाप!


Agency:News18.com

Last Updated:

Mahakumbh Crime News: पति यह बोलकर पत्नी को महाकुंभ लेकर गया कि वे संगम में स्नान करेंगे, लेकिन इसकी पीछे उसकी मंशा कुछ और ही थी. आरोपी पति ने बताया कि पिछले तीन महीने से वह पत्नी को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रह…और पढ़ें

'चलो पुण्‍य कमाते हैं', बोलकर बीवी को महाकुंभ ले गया,फिर होटल रूम में किया पाप

पुलिस की पूछताछ में शख्स ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

हाइलाइट्स

  • अशोक ने प्रयागराज में पत्नी की हत्या की.
  • अवैध संबंधों के कारण अशोक ने पत्नी को मारा.
  • पुलिस ने अशोक को गिरफ्तार कर जुर्म कबूल कराया.

नई दिल्ली. कुंभ में लोग अपना पाप धोने के लिए आ रहे हैं, लेकिन एक शख्स ने प्रयागराज आकर ‘महापाप’ कर दिया, वो भी पवित्र संगम में स्नान करने के बाद. दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध को बनाए रखने के लिए उसने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और ये सब किया उसने संगम नगरी में तीर्थयात्रियों के लिए बने गेस्टहाउस में. दिल्ली के एक व्यक्ति को प्रयागराज में अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, उसने अपनी पत्नी को महाकुंभ ले जाने के बहाने से मार डाला.

आरोपी का नाम अशोक कुमार है, जिसने कथित तौर पर 18 फरवरी की रात को झूंसी इलाके में एक होमस्टे के बाथरूम में अपनी पत्नी मीनाक्षी का गला काट दिया. वे दोनों दिल्ली के त्रिलोकपुरी से प्रयागराज आए थे. प्रयागराज पुलिस को 19 फरवरी की सुबह सूचना मिली कि महाकुंभ के तीर्थयात्रियों के लिए गेस्टहाउस के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे होमस्टे के बाथरूम में एक महिला का शव मिला है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू की तो पता चला कि दंपत्ति पिछली रात होमस्टे में पहुंचे थे और उन्हें बिना आईडी वेरिफिकेशन के कमरा अलॉट कर दिया गया था. अगली सुबह जब मैनेजर ने घटनास्थल पर जाकर देखा, तो उसने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने महिला की पहचान सुनिश्चित करने के लिए सोशल मीडिया और अखबारों में उसकी तस्वीर पब्लिश की. 21 फरवरी को महिला के परिजनों ने उसकी पहचान की. तस्वीरें देखने के बाद मीनाक्षी के भाई प्रवेश कुमार और उसके दो बेटे प्रयागराज पहुंचे और झूंसी थाने में उसकी पहचान की पुष्टि की. पुलिस ने अशोक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में अशोक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि वह करीब तीन महीने से अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रच रहा था. उसके संबंध दूसरी महिला के साथ थे, जिसके कारण उसने अपनी पत्नी की हत्या करने तथा अपने अवैध संबंध को जारी रखने की योजना बनाई.

कैसे सच से उठा पर्दा?
अपने परिवार को गुमराह करने की कोशिश अशोक ने अपने बेटे आशीष से संपर्क किया और झूठा दावा किया कि मीनाक्षी तीर्थयात्रा की भीड़ में लापता हो गई है. हालांकि, मीनाक्षी के बेटे अश्विन को शक हुआ और उसने 20 फरवरी को अपने परिवार के साथ महाकुंभ में पहुंचने पर अपनी मां की तलाश शुरू कर दी. पुलिस जांच, जिसमें सीसीटीवी फुटेज और फोरेंसिक सबूत का अनालिसिस शामिल था, ने अशोक के बयानों में गड़बड़ी का खुलासा किया. संदेह को और बढ़ाते हुए, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसे अशोक ने हत्या से ठीक एक दिन पहले अपलोड किया था, जिसमें वह पत्नी के साथ पवित्र स्नान करते हुए दिखाई दे रहे थे. बढ़ते सबूतों के कारण अशोक की बाद में गिरफ्तारी हुई.

homeuttar-pradesh

‘चलो पुण्‍य कमाते हैं’, बोलकर बीवी को महाकुंभ ले गया,फिर होटल रूम में किया पाप



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments