Last Updated:
दिल्ली पुलिस ने नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, मालिक पवन कुमार गिरफ्तार. फैक्ट्री से 14184 नकली हेयर रिमूवल क्रीम पैक बरामद. मामले की जांच जारी.

हाइलाइट्स
- दिल्ली पुलिस ने नकली कॉस्मेटिक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया.
- 14184 नकली हेयर रिमूवल क्रीम पैक बरामद.
- मालिक पवन कुमार गिरफ्तार, मामले की जांच जारी.
Crime News: खुद की खूबसूरती बढ़ाने के लिए जिन क्रीम्स का इस्तेमाल कर रही हैं, वे आपको बदसूरत भी बना सकते हैं. दरअसल, दिल्ली पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस फैक्ट्री में नामी ब्रांड्स की क्रीम और पैकिंग तैयार की जा रही थी. पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में तैयार उत्पाद, पैकिंग सामग्री और मशीनरी बरामद की है.
क्राइम ब्रांच के डीसीपी अपूर्व गुप्ता के अनुसार, दिल्ली के बुराड़ी स्थित कमल विहार इलाके में चल रही नकली हेयर रिमूवल क्रीम फैक्ट्री के बारे में पता चला था. एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने द्वारका स्थित स्पैन कंसल्टिंग सर्विसेज से मिली जानकारी के आधार पर इस फैक्ट्री पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान, मौके से फैक्ट्री के मालिक पवन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. फैक्ट्री से नकली हेयर रिमूवल क्रीम के 14184 पैक, क्रीम भरने की मशीन, प्रेसिंग मशीन, मशीन पार्ट्स और पैकिंग सामग्री बरामद की गई है.
तो इसलिए खोली नकली फैक्ट्री
पूछताछ में पवन कुमार ने बताया कि वह इन नकली प्रोडक्ट्स को दिल्ली के सदर बाजार में बेचता था. उसने बताया कि कोविड-19 महामारी के बाद उसे अपने कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के कारोबार में भारी नुकसान हुआ था. इसके बाद, उसे नकली प्रोडक्ट्स के कारोबार के बारे में जानकारी मिली. नकली प्रोडक्ट्स की बिक्री बहुत अधिक थी, लिहाजा उसने अपनी खुद की नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की फैक्ट्री खोलने का फैसला किया और बुराड़ी में किराए की जगह पर इस फैक्ट्री की शुरुआत कर दी.
इस बाजार में बिकती थी नकली क्रीम
आरोपी पवन कुमार ने कबूल किया है कि वह ” हेयर रिमूवल क्रीम” की नकली क्रीम तैयार करता था और इन्हें दिल्ली के सदर बाजार में बेचता था. फिलहाल मामले की जांच जारी है. पुलिस जल्द ही इस गोरखधंधे में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी कर सकती है.
February 27, 2025, 23:29 IST