Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
Homeजुर्ममुंह बनाए जा रहा था युवक, पुलिस ने रास्‍ता रोक पूछा सवाल,...

मुंह बनाए जा रहा था युवक, पुलिस ने रास्‍ता रोक पूछा सवाल, जवाब सुन हुए सन्‍न


Last Updated:

पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में पुलिस ने संदिग्ध मोहम्मद अमन को गिरफ्तार किया, जिसके पास से देसी कट्टा और कारतूस बरामद हुए. उसने मेहताब और आफताब की हत्या की योजना कबूली.

मुंह बनाए जा रहा था युवक, पुलिस ने रास्‍ता रोक पूछा सवाल, जवाब सुन हुए सन्‍न

हाइलाइट्स

  • शाहदरा में संदिग्ध मोहम्मद अमन गिरफ्तार.
  • अमन के पास से देसी कट्टा और कारतूस बरामद.
  • मेहताब और आफताब की हत्या की योजना कबूली.

Delhi Crime News: मुंह बनाए जा रहे एक शख्‍स को देख इलाके में गश्‍त करने निकली पुलिस टीम ने रोक लिया. पुलिस को देख युवक के चेहरे में खौफ नजर आने लगा था, जिसे पकड़ने में पुलिस कर्मियों को देर नहीं लगी. वहीं, पुलिस ने जब इससे सवाल किया तो ऐसा जवाब मिला, जिसे सुनकर सभी पुलिसकर्मी सन्‍न रह गए. दरअसल यह मामला, पूर्वी दिल्‍ली के शाहदरा इलाके का है.

पुलिस के अनुसार, 24 फरवरी 2025 की रात हेड कांस्टेबल देवेंद्र और कांस्टेबल रवि गश्त पर थे. रात लगभग 10:30 बजे, जब वे यमुनाख़दर इलाके में गश्त कर रहे थे, तो उन्हें एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया. जैसे ही उन्होंने उसे पास से देखा, आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे थोड़ी दौड़ के बाद पकड़ लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मोहम्मद अमन (18) के रूप में हुई, जो दिल्ली के रानी गार्डन का निवासी है.

पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस मामले में, पुलिस ने आर्म्‍स एक्‍ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी मोहम्‍मद अमन को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी मोहम्मद अमन ने कबूल किया कि वह रानी गार्डन में मेहताब और आफताब नामक दो भाईयों की हत्‍या करने के इरादे से निकला था. उसने कबूल किया कि गीता कॉलोनी में 10 फरवरी हुए हत्या के प्रयास की वरदात में भी वह शामिल था.

सीसीटीवी फुटेज से मिले अहम सुराग
पुलिस के अनुसार, 10 फरवरी को गीता कालोनी इलाके में तीन अज्ञात व्यक्तियों ने मेहताब और आफताब पर गोली चलायी थी. इस मामले में एफआईआर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. तफ्तीश के दौरान, सीसीटीवी फुटेज से भी इस बात की पुष्टि भी हो गई कि मोहम्मद अमन इस साजिश में शामिल था, जिसमें उसे एक अन्य साजिशकर्ता के साथ देखा गया, जिसने साजिश को अंजाम देने में मदद की.

homedelhi-ncr

मुंह बनाए जा रहा था युवक, पुलिस ने रास्‍ता रोक पूछा सवाल, जवाब सुन हुए सन्‍न



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments