Last Updated:
गुना जिले से हैरान कर देने वाले मामले में विदा के बाद दुल्हन बीच रास्ते से गायब हो गई थी. दूल्हा खुशी-खुशी शादी कराने के बाद दुल्हन को लेकर अपने घर जा रहा था. बीच रास्ते में दुल्हन के गायब होते ही घबराकर …और पढ़ें

गुना से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.
हाइलाइट्स
- दुल्हन का अपहरण नेशनल हाइवे पर हुआ.
- पुलिस ने दुल्हन को देवास जिले से बरामद किया.
- आरोपी दुल्हन का पूर्व प्रेमी आकाश जाटव है.
संदीप दीक्षित
गुना. दूल्हे के साथ ससुराल जा रही दुल्हन का नेशनल हाइवे पर 8 से 10 बदमाशों ने अपहरण कर लिया. पूरी वारदात फिल्मी स्टाइल में अंजाम दी गई. घटना के तुरंत बाद दूल्हा धरनावदा थाना क्षेत्र की रुठियाई चौकी पहुंच गया, जहां से पुलिस की 3 टीमें अपहरणकर्ताओं का पीछा करने के लिए रवाना हो गईं. पुलिस अधिकारी एसडीओपी राघौगढ़ दीपा डुडवे ने बताया कि राजस्थान के सवाई माधौपुर निवासी विक्रम बंजारा की बारात 1 मार्च को अशोकनगर गई थी. रविवार सुबह 8:30 बजे लड़की पक्ष ने विदाई की रस्म अदा की थी.
उन्होंने बताया कि विक्रम अपनी दुल्हन को लेकर सवाई माधौपुर के लिए रवाना हो गया. लेकिन अशोकनगर से निकलते ही ग्राम रातीखेड़ा के पास एक काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार 7 से 8 युवाओं ने विक्रम की बारात को रोकने का प्रयास किया, जिन्हें नजरअंदाज कर बाराती गुना जिले की सीमा में प्रवेश कर गए. यहां से नेशनल हाइवे 46 के रास्ते सवाई माधौपुर जाने के दौरान धरनावदा थाना अंतर्गत ग्राम दुनाई में स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने दूल्हे के वाहन को ओवरटेक कर लिया. इसके बाद बदमाश गाड़ी से उतरे और दूल्हे की कार के शीशे तोड़कर उसमें बैठे विक्रम सहित अन्य लोगों के साथ मारपीट करने लगे और कार में बैठी दुल्हन को स्कॉर्पियो में बैठाकर हाइवे के रास्ते भाग निकले.
पुलिस ने काले रंग की स्कॉर्पियो का पीछा किया और दुल्हन को देवास से बरामद किया
बारातियों ने तत्काल नजदीकी रुठियाई पुलिस चौकी का रुख किया. जहां से लगभग 10 मिनट के भीतर ही पुलिस की तीन गाड़ियां नेशनल हाइवे पर काले रंग की स्कॉर्पियो और एक बाइक सवार युवक का पीछा करने के लिए रवाना हो गईं. वारदात के दौरान दूल्हा विक्रम बंजारा के चेहरे पर चोट आई है. सभी बाराती दहशत में थे. पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी हुई थी. एसडीओपी राघौगढ़ ने बताया कि पुलिस ने अपहृत दुल्हन को देवास जिले से बरामद कर लिया है. वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी दुल्हन का पूर्व प्रेमी बताया जा रहा है.
2023 में भी इसी लड़की को लेकर भागा था आरोपी
आरोपी की पहचान आकाश जाटव के रूप में हुई है. उसने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर इस गंभीर अपराध को अंजाम दिया था. आकाश जाटव साल 2023 में युवती को उस समय भगाकर ले गया था, जब वह नाबालिग थी. इस मामले में आकाश जाटव के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया था. परिजनों को अंदाजा था कि विवाद थम जाएगा, लेकिन आकाश के हौसले और बढ़ते चले गए. उसने रविवार सुबह लगभग 10 बजे गुना जिले के नेशनल हाइवे से अपने साथियों के सहयोग से युवती को उस समय अगवा कर लिया जब वह दुल्हन के लिबास में विदा होकर अपनी ससुराल सवाई माधौपुर जा रही थी.
Guna,Guna,Madhya Pradesh
March 02, 2025, 22:55 IST