Monday, March 10, 2025
Google search engine
Homeजुर्मपत्‍नी से छिपकर भाभी के कमरे में जाता था पति, घंटों रहता...

पत्‍नी से छिपकर भाभी के कमरे में जाता था पति, घंटों रहता था अंदर, बीवी से खुला राज तो…


Last Updated:

Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में 3 महीने की गर्भवती युवती डॉली की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस और FSL टीम जांच कर रही हैं. पति शिवेश हिरासत में है. परिजनों ने सनसनीखेज…और पढ़ें

पत्‍नी से छिपकर भाभी के पास जाता था, घंटों रहता था वहीं, बीवी से खुला राज तो..

मुज्‍जफरपुर से हैरान कर देने वााला मामला सामने आया है.

हाइलाइट्स

  • मृतका डॉली के गले पर चोट के निशान मिले हैं.
  • पति शिवेश हिरासत में, पुलिस जांच कर रही है.
  • डॉली की मां ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया.

प्रियांक सौरभ
मुजफ्फरपुर .
बिहार से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक विवाहिता की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा मचा दिया है. यहां 3 महीने की गर्भवती महिला की मौत हो गई; जहां उसके गले में  चोट के निशान मिले हैं. मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. मौके पर पुलिस और FSL की टीम भी पहुंची हैं, और हत्या और आत्महत्या के एंगल से जाँच कर रही हैं. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद मामले का पर्दाफाश हो जाएगा.

पुलिस ने बताया कि काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आम गोला नाका के निकट एक घर में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. मृतका की पहचान आमगोला नाका रोड निवासी शिवेश सिंह की 30 वर्षीय पत्नी डॉली के रूप में हुई हैं. डॉली 3 महीने की प्रेग्नेंट भी थी. मृतका के गले में गहरा निशान में हैं. ससुराल पक्ष के लोग जहाँ बाथरूम में गिरकर मौत की बात कह रहे हैं, वहीं मृतका के मायके के लोग गला दबाकर हत्या की बात कह रहे हैं.

2019 में हुई थी शादी, तब से ही कर रहे थे परेशान
मृतका डॉली की माँ ने बताया कि उनके दामाद शिवेश का अपनी भाभी से ही अफेयर हैं. इसको लेकर डॉली की भाभी और ससुराल के अन्य लोग उनकी बेटी को बहुत टॉर्चर करते थे. जिसका जिक्र अक्सर डॉली अपनी माँ से करती थी. कल शाम में अचानक सूचना मिली कि डॉली की तबियत ख़राब हैं, लेकिन बाद में पता चला की उसकी मौत हो चुकी है. अतरदह की रहने वाली डॉली की शादी आमगोला निवासी शिवेश से 2019 में हुई थी.

ये भी पढ़ें: सुहागरात के बाद हनीमून पर गया कपल, उदास होकर घर लौटा युवक, बोला- मेरी पत्नी…

ये भी पढ़ें: बड़ी उम्र की महिला के टच में आया जवान युवक, दोनों ने बनाए संबंध, फिर जो हुआ देख भागी पुलिस

बाथरूम में गिरने की वजह बताई, लेकिन गले पर मिले हैं निशान
अर्चना कुमारी ने बताया कि मृतका मेरी बहन थी और वह 3 महीना की प्रेग्नेंट भी थी. डॉली के पति का अवैध सम्बन्ध अपनी भाभी से था, जिसको लेकर घर में सब मिलकर डॉली को प्रताड़ित करते थे. इसी मामले में हत्‍या कर दी गई है. वहीं, मामले को लेकर नगर SDPO-1 सीमा देवी ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि एक विवाहित की मौत हुई है. बताया जा रहा था कि बाथरूम में गिरने से मौत हुई हैं, लेकिन गले पर निशान हैं. ऐसे में हत्या प्रतीत होती हैं, FSL की टीम जाँच कर रही हैं, उसके पति को हिरासत में ले लिया गया है.

homebihar

पत्‍नी से छिपकर भाभी के पास जाता था, घंटों रहता था वहीं, बीवी से खुला राज तो..



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments