Monday, March 10, 2025
Google search engine
Homeजुर्मकोलकाता: पराली जलाने के दौरान महिला का जला हुआ शव मिला.

कोलकाता: पराली जलाने के दौरान महिला का जला हुआ शव मिला.


Last Updated:

Crime News: दक्षिण 24 परगना में पराली जलाने के दौरान एक बड़ा क्राइम सामने आया. वैसे तो पराली जलाना अपने आप में अपराध है लेकिन पश्चिमी बंगाल में पराली जलाए जाने के दौरान एक अजीब से स्‍मेल लोगों को आने लगी, जिसके…और पढ़ें

खेतों में जल रही थी पराली, तभी आई तेज दुर्गध, सच खुला तो हर कोई रह गया दंग

पराली की आड़ में हो गया कांड. (Representational Picture)

हाइलाइट्स

  • दक्षिण 24 परगना में पराली जलाने के दौरान बड़ा खुलासा हुआ.
  • महिला को पराली के अंदर से बेहद तेजी बदबू आने लगी.
  • गांववालों ने मिलकर जलती हुई पराली को पानी डालकर बुझाया.

नई दिल्‍ली. भारत में पराली जलाने पर बैन लगा हुआ है लेकिन सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद किसान मानते नहीं. ऐसा होना लाजमी है क्‍योंकि सरकारी योजना के तहत पराली को बेचने से ज्‍यादा आसान किसानों को उसे जला देना ही लगता है. किसानों की इस गलती का खामियाजा सर्दियों में लोगों को दमघोंटू प्रदूषण के रूप में उठाना पड़ता है. कोलकाता के दक्षिण 24 परगना में भी खेतों में पराली जलाई जा रही थी. तभी एक महिला को एक अजीब सी महक आई और एक बहुत बड़ी मिस्‍ट्री से पर्दा खुल गया.

दरअसल, एक स्‍थान पर खेत में काफी ज्‍यादा पराली को इकट्ठा कर दिया गया था. इस पराली को जलाने की योजना था. जैसे ही पराली जलना शुरू हुई, उसमें से तेज गंध आने लगी. यह गंघ चमड़ा जलने की थी. लोगों को शक हुआ और वो उस स्‍थान पर पहुंचे, जहां यह जला रहा था. बड़े खतरे को भांपते हुए लोग अपने घरों से पानी की बाल्टियां लेकर आए और जलती पराली पर उसे डाल दिया. जैसे ही आग आंशिक रूप से बुझी तो अंदर का नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया. जली हुई पराली के अंदर उन्‍हें एक एक महिला का जला हुआ शव दिखाई दिया.

जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. यह घटना दक्षिण 24 परगना के फाल्टा थाना अंतर्गत बेलसिंहा नंबर 2 ग्राम पंचायत के श्रीचदा-बुडा इलाके में हुई. शव इतनी बुरी तरह से जल चुका है कि उसकी पहचान नहीं हो पाई है. बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने दो गांवों के बीच खाली पड़े खेत में घास के ढेर में आग जलती देखी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मुर्दाघर भेज दिया.

पुलिस मृतका की पहचान करने की प्रयास कर रही है. इस बात पर सवाल उठ रहे हैं कि महिला का शव खाली खेत में जलते हुए घास के ढेर में कैसे पहुंचा. इस बात की भी जांच हो रही है कि हत्‍या से पहले महिला का यौन उत्पीड़न हुआ था या नहीं. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस भी मर्डर सामने आने के बाद से हैरान है.

homecrime

खेतों में जल रही थी पराली, तभी आई तेज दुर्गध, सच खुला तो हर कोई रह गया दंग



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments