Last Updated:
Gujarat Crime News: वलसाड में व्यापारी की कार से 11.50 लाख रुपये चोरी करने वाली त्रिची नायडू गैंग पकड़ी गई. तमिलनाडु की इस गैंग की मास्टरमाइंड कन्नमा नायडू थी. पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

त्रिची नायडू गैंग की महिला मास्टरमाइंड समेत 10 गिरफ्तार
हाइलाइट्स
- वलसाड में व्यापारी की कार से 11.50 लाख की चोरी.
- तमिलनाडु की त्रिची नायडू गैंग की मास्टरमाइंड महिला.
- पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
वलसाड: गुजरात के वलसाड में एक व्यापारी की कार के शीशे तोड़कर लाखों रुपये चोरी कर लिए. जैसी ही ये मामला सामने आया तो पुलिस ने जांच शुरू की और पूरी चोर गैंग पकड़ी गई. मिली जानकारी के अनुसार यह गैंग तमिलनाडु की बताई जा रही है. वहीं, मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस गैंग को एक महिला चला रही थी.
जानिए पूरा मामला?
दरअसल, गुजरात के वलसाड के छिपवाड़ गरनाला के पास 15 फरवरी को एक व्यापारी की कार के शीशे तोड़कर अंदर से 11.50 लाख रुपये की नकदी और लैपटॉप की चोरी हो गई थी. लाखों की चोरी की घटना से वलसाड जिले की पुलिस हरकत में आ गई थी. चोर गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस ने जांच तेज कर दी. व्यापारी ने छिपवाड़ इलाके में अपनी कार पार्क की थी और काम के लिए गए थे. कार में उन्होंने 11.50 लाख रुपये की नकदी से भरी बैग रखी थी और साथ में एक लैपटॉप भी रखा था.
दो महिलाओं सहित कुल 10 आरोपी गिरफ्तार
जब व्यापारी अपना काम निपटाकर कार के पास पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उनकी कार से लाखों की चोरी हो चुकी है. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी दिशाओं में जांच शुरू कर दी. घटना स्थल और आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की जांच और अन्य तकनीकी विश्लेषण के साथ-साथ मुखबिरों के नेटवर्क को सक्रिय करते हुए पुलिस को जल्द ही सफलता मिली. पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं सहित कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने अपराध की दुनिया में कुख्यात त्रिची नायडू गैंग के 10 सदस्यों को पकड़ लिया है. आरोपियों में शामिल हैं: 1) शिवा तोटी नायका 2) विघ्नेश नायडू 3) शक्ति नायडू 4) प्रदीप नायडू 5) कन्नमा नायडू 6) व्यंकटेश नायडू 7) किरण तोटी नायका 8) सिनी नायडू 9) चंद्र नायडू 10) रुक्मिणी नायडू. इस गैंग की मास्टरमाइंड एक महिला थी. कन्नमा नायडू इस गैंग को चला रही थी. देश में जहां भी बड़े मेले या भीड़भाड़ वाली जगहें होती थीं, वहां इस गैंग के सदस्य सक्रिय हो जाते थे.
त्रिची नायडू गैंग के नाम से कुख्यात
वलसाड जिला पुलिस के हाथों पकड़ी गई यह गैंग मूल रूप से तमिलनाडु की है, जो अपराध की दुनिया में त्रिची नायडू गैंग के नाम से कुख्यात है. ये मुख्य रूप से कार के शीशे तोड़कर और मेलों व भीड़ में चोरी करके अपराध को अंजाम देते थे. इस गैंग के सदस्य मूल रूप से तमिलनाडु के हैं. हालांकि, ऐसे अपराधों को अंजाम देने के लिए गैंग किसी शहर के बाहरी इलाकों में ठिकाना बनाती थी. शुरुआत में छोटे-छोटे कमरे किराए पर लेकर गैंग के एक-दो सदस्य वहां रहते थे. फिर अन्य सदस्यों को भी वहां बुलाकर दिन के दौरान शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों और महत्वपूर्ण स्थानों की रेकी करते थे और मौका मिलते ही चोरी करके फरार हो जाते थे. मुख्य रूप से यह गैंग कार के शीशे तोड़कर चोरी करने में माहिर थी. साथ ही मेलों और भीड़ में भी वे चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर अलग-अलग तरीकों से फरार हो जाते थे. पुलिस ने आरोपियों से नकदी, सोने-चांदी के आभूषण, अन्य कीमती सामान, घड़ी और मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत 5 लाख से अधिक है.
कई राज्यों की पुलिस परेशान थी
तमिलनाडु की इस त्रिची नायडू गैंग के कारनामों के कारण देशभर के कई राज्यों की पुलिस परेशान थी और एक के बाद एक गंभीर अपराधों को अंजाम देकर यह गैंग फरार हो जाती थी. इस गैंग में ज्यादातर सदस्य एक ही परिवार के रिश्तेदार और सदस्य थे. साथ ही परिचित भी इस गैंग में शामिल थे. इस गैंग में पुरुषों के साथ महिलाएं भी अपराधों को अंजाम देती थीं. त्रिची नायडू गैंग ने अब तक देश के लगभग सभी प्रमुख राज्यों में ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया था. हालांकि, वलसाड जिला पुलिस ने इस गैंग को पकड़कर 20 से अधिक अपराधों का खुलासा किया है. अभी भी संभावना है कि इस गैंग ने और भी कई अपराध किए होंगे, जिनका खुलासा भविष्य में हो सकता है.
March 04, 2025, 10:01 IST