Last Updated:
Bihar News: बिहार के नवादा जिले के सिरदला में एक प्रेमी जोड़े की अनोखी प्रेम कहानी का अंत शादी से हुआ. गया जिले के मोहनपुर के सहिंदर कुमार और नवादा जिले के रजौली की सपना की शादी में देरी हो रही थी.इससे परेशान ह…और पढ़ें

नवादा में एक अनोखी शादी हुई.
हाइलाइट्स
- प्रेमी युगल ने शादी में देरी से परेशान होकर भागने का फैसला किया.
- भागते समय सड़क दुर्घटना में दोनों घायल हो गए.
- इलाज के बाद मंदिर में दोनों की शादी कराई गई.
नवादा: प्यार में न कोई उम्र देखता है और न कुछ और. प्यार में पड़ कर लोग क्या कुछ नहीं कर जाते हैं. वह एक दूसरे के साथ जीवन बिताने का सपना देखते हैं और उन सपनों को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाने को तैयार रहते हैं. फिर उसके लिए चाहें उन्हें अपने परिवार के खिलाफ ही क्यों न जाना पड़े, या पूरी दुनिया से लड़ जाना पड़े. फिर भी प्यार में पड़ कर लोग डरते नहीं और हर हद से गुजरने को तैयार रहते हैं. कुछ ऐसा ही बिहार के रहने वाले प्रेमी युगल ने भी किया. दरअसल, बार-बार शादी के टलने से प्रेमी युगल परेशान थे. इससे परेशान होकर उन्होंने भागने का फैसला लिया. मगर, भागते समय उनके साथ एक दुर्घटना घट गई, जिसे सुनकर हर कोई चौंक जा रहा है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला..
सिरदला की अनोखी घटना
ताजा मामला नवादा जिले के सिरदला से सामने आया है. यहां एक अनोखी घटना घटी. एक लड़का-लड़की ने शादी में देरी होने के कारण घर से भागने का फैसला किया और शादी करने की ठानी. मगर, इस दौरान एक घटना हुई, जिसमें दोनों जख्मी हो गए. गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव का रहने वाले सहिंदर कुमार की रजौली प्रखंड के बिजबव गांव की रहने वाली सपना से तीन चार महीने पहले शादी तय हुई थी. मगर, कुछ न कुछ वजह से शादी की तारीख आगे बढ़ती चली जा रही थी. परिवार की कुछ मजबूरियों की वजह से शादी बार-बार टलते देख प्रेमी युगल परेशान हो गए.
प्यार से दूल्हे ने मनाई सुहागरात, सुबह आंख खुलते ही पत्नी बन गई मां, रिपोर्ट देख पति हुआ बेहोश
बढ़ती जा रही थीं इंतजार की घड़ियां
इंतजार की घड़ियां लंबी होती गईं और दोनों ने भागने का फैसला कर लिया. मंगलवार को सहिंदर गया से रजौली पहुंचा, जहां सपना उससे मिली. दोनों बाइक से निकल पड़े. नई जिंदगी की शुरुआत का सपना देखते हुए वे रजौली से गया जा रहे थे. तभी रास्ते में उन्हें एक सड़क दुर्घटना का सामना करना पड़ा. दुर्घटना में दोनों घायल हो गए. यह पूरी घटना आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई.
दोनों को आईं चोटें
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि सिरदला थाना क्षेत्र के कुशाहन पेट्रोल पंप के पास एक स्कॉर्पियो ने प्रेमी युगल की बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद आस-पास के लोगों ने और सिरदला पुलिस ने मदद का हाथ बढ़ाया. दोनों घायलों को सिरदला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि लड़के के पैर हाथ में काफी चोट लगी है. वहीं लड़की के सिर में चोट आई है. इलाज के बाद दोनों के परिजनों को बुलाया गया और पास में ही मंदिर में दोनों की शादी दी गई.
March 06, 2025, 14:04 IST