Monday, March 10, 2025
Google search engine
Homeजुर्म1 करोड़ के गहने, डेढ़ करोड़ की जमीन, महंगे जूतों के शौकीन,...

1 करोड़ के गहने, डेढ़ करोड़ की जमीन, महंगे जूतों के शौकीन, बिहार का ये अधिकारी तो कुबेर निकला


Last Updated:

Bihar News: थोड़े ही दिन पहले मध्य प्रदेश में सरकारी बाबू के पास करोड़ों की संपत्ति मिली थी. वहीं अब बिहार के नालंदा से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक ऐसा अफसर सामने आया है, जिसे महंगे जूते पहनने का शौक है.

1 करोड़ के गहने, डेढ़ करोड़ की जमीन, महंगे जूतों के शौकीन, ये अधिकारी कुबेर...

बिहार में एक और सरकारी अफसर निकला धनकुबेर.

हाइलाइट्स

  • नालंदा के डीटीओ अनिल कपूर दास के ठिकानों पर छापा मारा गया.
  • छापेमारी में 1 करोड़ के आभूषण और डेढ़ करोड़ की जमीन मिली.
  • डीटीओ के पास से 2 लाख कैश और महंगे जूते भी बरामद हुए.

नालंदा: देश को स्वतंत्र हुए इतने साल लेकिन एक समस्या ऐसी है जो जस की तस बनी हुई है, वो है भ्रष्टाचार. ऐसा नहीं है कि इस समस्या के समाधान पर कभी बात नहीं हुई, या फिर सरकारों ने इसके लिए सख्ती भरे कदम नहीं उठाए, लेकिन फिर भी जिस तरह से हर बार ये परेशानी अपना सिर उठा लेती है. अब एक बार फिर सरकार और एजेंसियों ने इन भ्रष्ट अधिकारियों की पोल पट्टी खोलने के लिए कमर कस ली है. थोड़े ही दिन पहले मध्य प्रदेश में सरकारी बाबू के पास करोड़ों की संपत्ति मिली थी. वहीं अब बिहार के नालंदा से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक ऐसा अफसर सामने आया है, जिसे महंगे जूते पहनने का शौक है. इतना ही नहीं करोड़ों के गहने, जमीनें भी इस अधिकारी की कमजोरी हैं. जी हां. स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने नालंदा के डीटीओ के ठिकानों पर छापा मारा है.

आय से अधिक संपत्ति
बता दें, स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने नालंदा के जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कपूर दास (डीटीओ) के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है. भ्रष्टाचार कर धन कुबेर बने एक बड़े अफसर पर यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में की जा रही है. बताया जा रहा है कि स्पेशल यूनिट की टीम ने आय से अधिक करीब 94 लाख रुपये से अधिक संपत्ति का मामला सामने आने के बाद डीटीओ के खिलाफ थाने में केस दर्ज किया है.

इसके बाद नालंदा में डीएसपी चंद्रभूषण सिंह के नेतृत्व में स्पेशल बिजनेस यूनिट की टीम ने उनके ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है. पटना में भी स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम भ्रष्ट डीटीओ के आवास पर छापेमारी कर रही है. छापेमारी के दौरान विजिलेंस की टीम को डीटीओ के ठिकानों के महंगे गहनें समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

यह चीजें बरामद
बताया जा रहा है कि डीटीओ के पास से अब तक 1करोड़ के आभूषण बरामद बरामद किए गए हैं. इतना ही नहीं, डेढ़ करोड़ की जमीन और भवन के कागजात भी जब्त किए हैं. वहीं 2लाख कैश भी मिला है. सबसे खास बात कि अनिल कपूर दास के पास से कई हजारों के जूते भी पाए गए हैं. इससे साफ है अफसर बाबू को महंगे जूते पहनने का शौक है. वहीं पटना आवास पर अलग से कार्रवाई चल रही है.

बता दें, पिछले दिनों स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी कर अकूत संपत्ति का पता लगाया था. आज एक बार फिर से स्पेशल विजलेंस यूनिट की कार्रवाई से भ्रष्ट अफसर में खलबली मच गई है.

homebihar

1 करोड़ के गहने, डेढ़ करोड़ की जमीन, महंगे जूतों के शौकीन, ये अधिकारी कुबेर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments