Last Updated:
Agra News: आगरा पुलिस ने वाहन चोरी और लूटपाट करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी शराब पीने और महंगे शौक पूरे करने के लिए लूटपाट करते थे. आरोपियों ने होटल पीएल पैलेस के पास बैठकर शराब पी थी. श…और पढ़ें

शातिर अपराधी ।
हाइलाइट्स
- आगरा पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया.
- आरोपी शराब पीने और महंगे शौक के लिए लूटपाट करते थे.
- पुलिस ने लूटी गई बाइक और दो मोबाइल बरामद किए.
आगरा: आगरा पुलिस ने वाहन चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी शराब पीने और अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए राहगीरों को लूटते थे और चोरी की गई गाड़ियों को बेच देते थे. पुलिस सर्विलांस और SOG टीम की सक्रियता से इनका अपराध ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका और सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए.
शराब पीने के लिए लूट की वारदात को दिया अंजाम !
गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने कबूल किया कि 18 फरवरी को आगरा के दिल्ली गेट इलाके में एक कंपाउंडर को लूटकर उसकी बाइक छीन ली थी. कंपाउंडर दीपांशु राजपूत अपनी बाइक (UP 80 GX 6665) से संजय पैलेस जा रहे थे, तभी तीनों ने उन्हें रोका मारपीट की और उनका पर्स, मोबाइल और बाइक लूट ली. आरोपियों ने कहा कि हम लोग पैदल शराब पीने जाएंगे क्या? इसलिए तेरी बाइक अब हमारी हो गई.
इस तरह पुलिस ने पकड़ा !
आगरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीनों आरोपी आईएसबीटी के पास देखे गए हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान होने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं: विष्णु शर्मा – राजस्थान निवासीलाखन ओझा – आगरा के निबोहरा का निवासीदादू बैरागी – धौलपुर निवासीइनके पास से लूटी गई बाइक और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं.
पुलिस का बयान !
एसपी हरीपर्वत आदित्य कुमार ने बताया कि आरोपियों ने कोर्ट में सुनवाई के बाद होटल पीएल पैलेस के पास बैठकर शराब पी थी. शराब खत्म होने पर उन्होंने फिर से पीने का प्लान बनाया, लेकिन पैसे नहीं थे. तभी उन्हें एक व्यक्ति बाइक से जाता दिखा, जिसे रोककर उन्होंने लूटपाट की और फरार हो गए. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Agra,Agra,Uttar Pradesh
March 06, 2025, 08:37 IST