Last Updated:
Bihar Crime News: बिहार में शराब के नशे में कोटवा बीईओ उपेंद्र कुमार सिंह को महिला टीचर से दुर्व्यवहार करने पर गिरफ्तार किया गया. मेडिकल जांच में नशे की पुष्टि हुई. पुलिस कार्रवाई में जुटी है. महिला टीचर ने पुल…और पढ़ें

मोतिहारी में बीईओ को अरेस्ट किया गया है.
हाइलाइट्स
- शराब के नशे में बीईओ उपेंद्र कुमार सिंह गिरफ्तार.
- महिला टीचर से दुर्व्यवहार करने पर कार्रवाई.
- मेडिकल जांच में नशे की पुष्टि हुई.
अवनीश कुमार सिंह
मोतिहारी. बिहार में शराबबंदी के बावजूद एक बीईओ ने शराब पी और नशे की हालत में वे स्कूल पहुंचे और महिला टीचर से बदसलूकी कर रहे थे. यहां महिला टीचर कई दिनों से परेशान थी और आखिर उसने पुलिस को सारी जानकारी दे दी. मामला अहिरौलिया स्कूल का है, जहां पहुंची पुलिस ने कोटवा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अरेस्ट कर लिया है. महिला ने बताया है कि बीईओ उपेंद्र कुमार सिंह पैसों की डिमांड कर रहे थे और नहीं देने पर सस्पेंड करने या वेतन रोक देने की धमकी दे रहे थे.
बिहार के कोटवा प्रखंड में शराबबंदी कानून को खुलेआम चुनौती देने का मामला सामने आया है. यहाँ के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, उपेंद्र कुमार सिंह, को एक महिला टीचर के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, बीईओ उपेंद्र कुमार सिंह नशे की हालत में महिला टीचर से बदसलूकी कर रहे थे. पीड़िता ने तुरंत पुलिस को फोन कर दिया और अपनी साथ हुई घटना की जानकारी देते हुए मदद मांगी. महिला टीचर की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बीईओ को बीआरसी से ही गिरफ्तार कर लिया.
थाने के अंदर भी पुलिस वालों पर रौब दिखाते रहे बीईओ
पुलिस अफसर ने बताया कि मेडिकल जांच में उनके शराब पिए होने की पुष्टि हुई है. बीईओ पुलिस थाने में भी अफसरी दिखा रहे थे और उन्होंने शराब के नशे में रौब दिखाया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. यह घटना एक बार फिर बिहार में शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाती हुई नजर आ रही है.
शराब पीकर पैसे की मांग कर रहे थे बीईओ साहब
कोटवा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बीईओ उपेंद्र कुमार सिंह पर पहले से ही स्कूलों से पैसे मांगने के आरोप लगते रहे हैं. कहा जा रहा है कि वो अहिरौलिया स्कूल के प्रधानाध्यापक से शराब पीकर पैसे की मांग कर रहे थे. पैसे नहीं देने पर उन्हें निलंबित करने और वेतन रोकने की धमकी भी दी जा रही थी.
Motihari,Purba Champaran,Bihar
March 08, 2025, 18:56 IST