Last Updated:
OMG News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां पोते की जलती चिता में बुजुर्ग दादा ने कूद कर अपनी जान दे दी है. घटना के बाद जहां इलाके में सनसनी फैली हुई है. वहीं, पुलिस मर्ग…और पढ़ें

सीधी में हुई 3 मौतों की जांच की जा रही है.
हाइलाइट्स
- पोते की जलती चिता में कूदकर दादा ने जान दी.
- पारिवारिक कलह में 2 दिन में 3 मौतें हुईं.
- पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की.
हरीश द्विवेदी
सीधी. जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर स्थित बहरी थाना क्षेत्र के सिहोलिया गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स के पोते ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जहां परिवार जनों के द्वारा पुलिसिया कार्यवाही के बाद गांव में ही उन दोनों का अंतिम संस्कार किया गया था. यहां देर शाम मृतक के दादा ने पोते की जलती चिता में कूद कर अपनी जान दे दी. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस अधिकारी मान रहे हैं कि नाती के प्रेम से दादा वसीभूत होकर अपनी जान दे दी है.
सीधी जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर स्थित बहरी थाना क्षेत्र के सिहोलिया गांव का पूरा मामला है जहां एक यादव परिवार में पारिवारिक अंतर कलह के चलते 2 दिन के भीतर तीन लोगों की मौत हो गई है. इस घटनाक्रम को जिसने देखा और सुना सब हैरान रह गए. जहां एक पति पारिवारिक अंतर कलह के चलते धारदार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या कर देता है और उसके ठीक बाद खुद फांसी लगाकर मौत को गले लगा लेता है. इस पूरे घटनाक्रम के गवाह रहे बुजुर्ग दादा भी पोते की जलती हुई चिता में कूद कर अपनी जान दे दी.
दो दिन में 3 मौतों से सहम गया गांव, 2 बच्चे हुए अनाथ
मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम पंचनामा उपरांत दादा का अंतिम संस्कार कराया है. यादव परिवार में हुई इस घटना के बाद से दो नाबालिक बच्चे अनाथ हो गए हैं. परिवार के लोग भी हुए इस घटना से व्यथित हैं. पुलिस सूत्रों की माने तो मृतक अभय राज यादव द्वारा पत्नी सविता यादव की कुल्हाड़ी से हत्या और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद पूरा परिवार सदमे में था. शुक्रवार रात जब दोनों के अंतिम संस्कार के बाद चिता जल रही थी, तभी रात करीब 9 बजे रामावतार यादव अचानक चिता की ओर दौड़े और खुद को आग में झोंक दिया जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.
पोते से था बहुत प्यार, दादा ने कहा था- यह सब मुझसे देखा नहीं जाएगा
मृतक रामावतार यादव, पोते मृतक अभय राज यादव बहुत मानता था और वह उन्हीं के साथ रहते थे. कोई काम भी होता था तो उनसे काम करवाते थे. कल जब पोते का दाह संस्कार देने के लिए मृतक दादा वहां जाने से मना कर दिया. उन्होंने कहा था मुझे यह सब नहीं देखा जाएगा. बहरी थाना पुलिस ने अब तीनों मौतों की गहन जांच कर रही है और हर पहलू पर बारीकी से नजर रख रही है. पुलिस अधिकारी भी मान रहे हैं कि घर में चल रही अंतर कलह की वजह से जहां पति ने पत्नी की हत्या कर मौत को गले लगा लिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि सीधी जिले में पारिवारिक अंतर कल की वजह से हुए इस हृदय विदारक घटना ने झकझोर कर रख दिया है. इस घटना से अनाथ हुए दो मासूम बच्चों के भविष्य को लेकर गाँव के लोग बेहद चिंतित हैं, जो इस हादसे के बाद पूरी तरह अनाथ हो गए हैं.
Sidhi,Sidhi,Madhya Pradesh
March 09, 2025, 00:51 IST