Monday, March 10, 2025
Google search engine
Homeजुर्मआपका अश्लील वीडियो हो जाएगा वायरल, वरना भर दो इतनी रकम! साइबर...

आपका अश्लील वीडियो हो जाएगा वायरल, वरना भर दो इतनी रकम! साइबर अपराधियों का नया कारनामा, QRT टीम ने किया जागरूक


Last Updated:

Alwar News: आज कल साइबर अपराध के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. अलवर, खैरथल तिजारा व भिवाड़ी जिला पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी कर आमजन को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए विशेष सावधानी व सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है.

X

लोगों

लोगों को साइबर क्राइम से बचाव को लेकर किया जागरूक 

हाइलाइट्स

  • भिवाड़ी पुलिस ने साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूकता फैलाई.
  • साइबर टीम ने लोगों को सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया.
  • साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत कॉल करें.

Alwar News: भिवाड़ी की क्विक रिस्पांस टीम और साइबर टीम ने अलवर बाईपास स्थित आशियाना आंगन सोसाइटी के निवासियों को साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया. पुलिस टीम ने बताया कि आज के आधुनिक जीवन में हम लोगों को किसी भी चीज के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त करनी होती है, तो हम इंटरनेट के माध्यम से आसानी से प्राप्त कर सकते है. उन्होंने कहा कि हम वर्तमान में टेक्नोलॉजी के इस दौर में इतने तेजी से गुजर रहे है, कि इंटरनेट के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते. जितनी तेजी से हम इस डिजिटल दुनिया की ओर बढ़ रहे है, हम सब लोगों की इंटरनेट पर निर्भरता भी उतनी ही बढ़ गई है, परंतु इसके साथ-साथ साइबर ठगी के मामलें भी बढ़ रहे हैं, इसलिए हमें पूरी तरह से सतर्क रहने की आवश्यकता है.

साइबर अपराधी ठगी करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं, इसलिए आमजन समझदारी और सावधानी से ही साइबर अपराधियों के चंगुल से अपने आपको बचा सकते हैं. पुलिस ने डिजिटल धोखाधड़ी से बचने के तरीके बताएं. हनीट्रैप और ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड जैसी आम साइबर ठगी के बारे में लोगों को सचेत किया गया. साथ ही, मोबाइल और चेन स्नैचिंग जैसी घटनाओं से बचने के लिए सावधानियां भी बताई गईं.

धमकी देखर मांगते हैं पैसे
साइबर अपराधियों का गिरोह किसी व्यक्ति के व्हाट्सएप या फेसबुक आदि पर वीडियो कॉल करते हैं और अश्लील वीडियो कॉल करने के लिए उकसाते हैं. कुछ व्यक्ति गिरोह के झांसे में आ भी जाते हैं और वह अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर ली जाती है. साइबर ठग वीडियो का हवाला देकर पैसे की मांग करने लगते हैं और जो व्यक्ति उनकी बातों में नहीं आते तो साइबर ठग ऐसे व्यक्ति की फोटो लगाकर फर्जी अश्लील वीडियो बना उसे वायरल करने की धमकी देकर उससे मोटी रकम की मांग करते हैं.

इस नंबर पर करें कॉल
उन्होंने बताया कि जिला पुलिस की और से साइबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही से भी आपकी वर्षों की कमाई पर पानी फिर सकता है. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति साइबर क्राइम का शिकार हो जाता है तो तुरंत सरकार द्वारा जारी साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें,या साइबर पोर्टल वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके. इसके अलावा थानों में स्थापित किए गए साइबर हेल्प डेस्क पर भी इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है.

homerajasthan

आपका वीडियो हो जाएगा वायरल, वरना दो इतनी रकम! साइबर अपराधियों का नया कारनामा



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments