Last Updated:
जगदीश का गांव की ही एक महिला से अवैध संबंध था. इसी महिला का आरोपी विकास यादव के साथ भी संबंध था. जब विकास को इस बात का पता चला, तो उसने जगदीश को मारने की योजना बनाई. इसके लिए उसने दो महीने पहले लोहे का एक धारदा…और पढ़ें

पुलिस हिरासत में आरोपी
हाइलाइट्स
- पुलिस ने ‘कल्कि अवतार’ हत्यारे को गिरफ्तार किया.
- आरोपी ने अवैध संबंधों के कारण हत्या की.
- आरोपी ने दीवारों पर भ्रामक संदेश लिखे.
कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ‘कल्कि अवतार’ बनकर दहशत फैलाने वाले एक हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने एक बुजुर्ग की हत्या कर दी थी और बाद में दीवारों पर भ्रामक संदेश लिखकर गांव में डर का माहौल पैदा कर दिया था. खुद को ‘कल्कि अवतार’ बताने वाले ने मृतक के बेटे के अवैध संबंधों से नाराज होकर इस वारदात को अंजाम दिया था.
यह घटना 23-24 फरवरी की रात को पकरिया नवापारा गांव में हुई थी. 60 वर्षीय रामसिंह कंवर अपने घर के बाहर सो रहे थे, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से उनके सिर पर हमला कर दिया. रामसिंह को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां अगले दिन उनकी मौत हो गई. पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. क्राइम सीन का बारीकी से निरीक्षण किया गया और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया. जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल के आसपास तीन अलग-अलग जगहों पर कुछ संदेश लिखे हुए मिले. इन संदेशों में मृतक के बेटे जगदीश का नाम, ‘कलयुग के कल्कि’, ‘झूठ बोलना पाप है’ जैसी बातें लिखी हुई थीं.
यह भी पढ़ें- रोहित है तो मुमकिन है…अनफिट नहीं फुल फिट, देश की जनता जारी करेगी फतवा, जीत के जश्न में सड़कों पर उतरा पटना
इसके दो दिन बाद, 26 फरवरी को, घटनास्थल के सामने एक घर की दीवार पर एक और धमकी भरा संदेश दिखाई दिया. इसमें लिखा था ‘अगला टारगेट मोनू, कलयुग के कल्कि, शराब बंद, पकरिया में 5 हत्या और होने वाली है, पुलिस को आरोपी की खोजबीन से दूर रहने.’ इन संदेशों ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी और लोग दहशत में आ गए.
क्या था पूरा मामला
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का, साइबर प्रभारी रविन्द्र कुमार मीना और थाना प्रभारी युवराज तिवारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. पुलिस ने पकरिया नवापारा गांव में 24 घंटे कैंप करना शुरू कर दिया. चूंकि दीवार पर मृतक के बेटे जगदीश का नाम लिखा था, इसलिए पुलिस ने जगदीश को केंद्र में रखकर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जगदीश का गांव की ही एक महिला से अवैध संबंध था. इसी महिला का आरोपी विकास यादव के साथ भी संबंध था. जब विकास को इस बात का पता चला, तो उसने जगदीश को मारने की योजना बनाई. इसके लिए उसने दो महीने पहले लोहे का एक धारदार हथियार बनाया था.
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
घटना की रात विकास जगदीश को मारने के इरादे से रामसिंह के घर पहुंचा था. लेकिन जगदीश वहां नहीं मिला. गुस्से में आकर विकास ने मंच पर सो रहे रामसिंह पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसके बाद उसने दीवारों पर चेतावनी भरे संदेश लिखकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. उसने ‘कल्कि अवतार’ जैसी कहानी बनाकर मामले को उलझाने की कोशिश की. पुलिस को गुमराह करने के लिए विकास ने 4 मार्च को गांव के श्मशान घाट में तलवारनुमा हथियार के साथ एक पत्र भी छोड़ा था. लेकिन पुलिस की सतर्कता और गहन जांच के बाद विकास यादव पकड़ा गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
आरोपी को भेजा गया जेल
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि विकास यादव ने जगदीश कंवर की हत्या की योजना बनाई थी, लेकिन जगदीश के नहीं मिलने पर उसने उसके पिता रामसिंह कंवर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद, आरोपी ने गांव में ‘कल्कि अवतार’ के नाम से दीवारों पर भ्रामक संदेश लिखकर दहशत फैलाने की कोशिश की, ताकि पुलिस गुमराह हो जाए और मामला रहस्यमयी बन सके. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Korba,Korba,Chhattisgarh
March 10, 2025, 14:42 IST