Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
Homeजुर्ममकान में रहती थी 8 लड़कियां, लड़कों की लगी रहती थी भीड़,...

मकान में रहती थी 8 लड़कियां, लड़कों की लगी रहती थी भीड़, अचानक भेष बदलकर पहुंची पुलिस, और फिर…


Last Updated:

Delhi Crime News: दिल्‍ली के आनंद विहार इलाके में चल रहे एक गड़बडझाले का भांडाफोड़ करते हुए स्‍पेशल स्‍टाफ ने कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में एक मैनेजर और आठ लड़कियां शामिल हैं. इन सभी…और पढ़ें

मकान में रहती थीं 8 लड़कियां, लड़कों की लगी रहती थी भीड़, पहुंची पुलिस, फिर...

Delhi Crime News: 8 मार्च 2025 की एक सर्द और धुंधली सुबह थी, जब शाहदरा जिले के स्‍पेशल स्टाफ को एक खबर मिली, जो जैसे ही कानों तक पहुंची, पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. यह खबर आनंद विहार के इलाके में चल रहे एक मकान से जुड़ी थी. स्‍पेशल स्‍टाफ को बताया गया कि इस मकान में बहुत सी लड़कियां रहती हैं और रोजाना नए नए लड़कों के आने का सिलसिला चलता रहता है. सबको पता है कि इस मकान में क्‍या हो रहा है, लेकिन सच्‍चाई या सबूत किसी के पास नहीं था.

इस मकान से जुड़ी सच्चाई जानकर पुलिस अधिकारी भी चौंक उठे. पुलिस ने पता कि तो जानकारी मिली कि यह गड़बड़झाला दिल्ली के आनंद विहार इलाके के अंतर्गत आने वाले सैनिक एन्क्लेव में चल रहा है. इस मकान का सच जानने के लिए स्‍पेशल स्टाफ के चीफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने एक योजना बनाई. इस ऑपरेशन में सब-इंस्‍पेक्‍टर सुनील, असिस्‍टेंट सब-इंस्‍पेक्‍टर प्रमोद, हेडकॉन्‍स्‍टेबल अमित, हेडकॉन्‍स्‍टेबल अनुज, हेडकॉन्‍स्‍टेबल विजय, महिला हेडकॉन्‍स्‍टेबल गीता, कॉन्‍स्‍टेबल लोवेप्रीत, रुद्रप्रताप और कैलाश को भी शामिल किया गया.

मकान का सच जानने के लिए टीम ने एक डिकॉय कस्‍टमर भेजने का निर्णय लिया. वह कस्‍टमर, जिसका चेहरा कभी किसी ने नहीं देखा था, शांतिपूर्वक उस मकान में दाखिल हुआ. मकान के अंदर जाकर पता चला कि वहां एक स्‍पा और मसाज सेंटर चल रहा है. सेंटर में ₹2,000 में मसाज देने की ऑफर किया गया. डिकॉय कस्‍टमर के हां करते ही बातचीत का रुख बदल गया. स्पा मैनेजर पियूष ने उसे और भी अधिक लुभावनी बातें बताईं—महिलाओं की पेशकश की, जो उसकी हर चाहत पूरी कर सकती थी.

यह गंदा प्रस्ताव अब पूरी तरह से खुले तौर पर सामने आ चुका था. डिकॉय कस्‍टमर ने तुरंत सिग्नल दिया और फिर कुछ ही पलों में शाहदरा जिले की स्‍पेशल टीम ने उस मकान का घेराव कर लिया. जैसे ही टीम अंदर घुसी, वहां का माहौल एकदम बदल गया. चारों ओर घबराए हुए चेहरों के बीच, स्पा मैनेजर पियूष और गलत इरादे लेकर बैठी लड़कियां कांप रही थीं. उन्होंने देखा कि पुलिस ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया था.

गिरफ्तारी का सिलसिला शुरू हुआ. कुल मिलाकर नौ लोग-एक मैनेजर और आठ महिलाएं पुलिस के गिरफ्त में आ गए. उस स्थान से बरामद हुआ वह सामान, जो उस गोरखधंधे के आरोप पर मोहर लगा रहे थे. इस्तेमाल किए गए कंडोम और कई अनयूज्‍ड कंडोम पैकेट्स मौके से बरामद किए गए. जांच में पता चला कि गंगा धंधा महीनों से चल रहा था. टीम ने उन सभी को आनंद विहार पुलिस स्टेशन की ओर रवाना किया, जहां उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई.

सभी के खिलाफ अवैध यौन व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 की धारा 3, 4 और 8 के तहत कानूनी कार्यवाही की गई. जांच में यह भी पता चला कि स्पा की न केवल लाइसेंसिंग प्रक्रिया में गड़बड़ी थी, बल्कि वह इमरान के नाम पर जारी किया गया था, जो रेड के समय मौके पर मौजूद नहीं था. अब वह इमरान भी पुलिस की रडार पर है.

homecrime

मकान में रहती थीं 8 लड़कियां, लड़कों की लगी रहती थी भीड़, पहुंची पुलिस, फिर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments