Last Updated:
नोएडा में स्टार्टअप कंपनियों के उत्पाद बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 10 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं.

डिस्ट्रीब्यूटर के लिए अगर आया है ऑफर तो हो जाएं सावधान नहीं तो हो जाएंगे कंगाल:
हाइलाइट्स
- नोएडा में स्टार्टअप उत्पाद बेचने के नाम पर ठगी का पर्दाफाश.
- पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 10 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल.
- सोशल मीडिया के जरिए 200 से ज्यादा लोगों को ठगा गया.
नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में स्टार्टअप कंपनियों के उत्पादों को अलग-अलग राज्यों में बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. थाना सेक्टर 63 पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 10 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं. ये लोग सोशल मीडिया के जरिए लोगों को फंसाते थे और अब तक 200 से ज्यादा लोगों को ठग चुके हैं.
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सेक्टर 63 में ‘डिस्ट्रीब्यूटर चैनल भारत का डिस्ट्रीब्यूटर’ नाम की एक कंपनी खोली गई थी. हाल ही में जम्मू के एक व्यक्ति ने 4 लाख 86 हजार रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत की जांच के दौरान पुलिस ने कंपनी पर छापा मारा और 13 लोगों को गिरफ्तार किया.
लैपटॉप और डेस्कटॉप से मिले ठगी के सबूत
जांच में लैपटॉप और डेस्कटॉप से ठगी के सबूत मिले. ये लोग उत्पादों को अलग-अलग राज्यों में बेचने का वादा करते थे, लेकिन यह सब फर्जी था. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान केशव वशिष्ठ, विकास शर्मा, रवि शर्मा, अमित प्रदीप, अवनीश गिरी, आशीष कुमार मौर्य, रितेश कुमार, मनीष गौतम, रितेश कुमार निधि, अंजलि पांडे और कृतिका के रूप में हुई है.
सोशल मीडिया पर करते थे प्रचार
ये लोग सोशल मीडिया पर अपनी कंपनी का प्रचार करते थे और लोगों को लुभावने पैकेज बेचते थे. वे वादा करते थे कि हर महीने 8 से 10 डिस्ट्रीब्यूटर देंगे और उत्पादों का प्रचार करेंगे. इसके लिए वे लाखों रुपये वसूलते थे. इनके ज्यादातर ग्राहक दूर-दराज के राज्यों के होते थे, ताकि वे यहां न आ सकें.
3 से 4 लाख रुपये की वसूली
कंपनी के कर्मचारी ग्राहकों को फंसाकर पैकेज बेचते थे और इंसेंटिव लेते थे. ये लोग लंबे समय से यहां कंपनी चला रहे थे. पुलिस इनका डेटाबेस चेक कर रही है. ये लोग पैकेज के नाम पर ग्राहकों से 3 से 4 लाख रुपये लेते थे और पुलिस से बचने के लिए हर 3-4 महीने में ऑफिस बदल देते थे.
आरोपियों की भूमिका
कंपनी में एचआर मैनेजर के तौर पर काम कर रही कृतिका ने बताया कि वह 2 साल पहले कंपनी में भर्ती हुई थी. वह कर्मचारियों का चयन और उनके काम का निर्धारण करती थी. कंपनी पहले भी नोटिस में आई थी, इसलिए उन्होंने नाम और पता बदल दिया था. कंपनी के लोग स्क्रिप्ट के अनुसार ग्राहकों को लुभावने ऑफर देकर पैकेज खरीदने के लिए तैयार करते थे.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
March 11, 2025, 15:00 IST