Last Updated:
Agra News: आगरा के प्रतापपुरा चौराहे पर खालसा स्कूल की छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपियों को सबक सिखाया. पुलिस की…और पढ़ें

आरोपी युवक
हाइलाइट्स
- पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया.
- आरोपियों ने माफी मांगते हुए वीडियो वायरल किया.
- इलाके में एंटी रोमियो स्कॉर्ट तैनात.
आगरा : आगरा के प्रतापपुरा चौराहे के पास खालसा स्कूल की छात्राओं को चार मनचले युवकों ने छेड़ा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपियों को पड़कर ऐसा सबक सिखाया कि अब आगरा पुलिस की तारीफ हो रही है.
दरअसल शनिवार सुबह प्रतापपुर चौराहे के पास खालसा स्कूल के बाहर एग्जाम देने आई छात्राओं को कुछ विशेष समुदाय के युवकों के द्वारा निशाना बनाया गया. उनसे छेड़छाड़ की गई. यह पूरा माजरा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जिसके बाद यह वीडियो वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद आगरा पुलिस एक्शन में आई. आरोपियों को चंद घंटों में खोज निकाला और गिरफ़्तारी हुई.
किसी लड़की को नहीं छेड़ेंगे सब हमारी बहन हैं
पुलिस की गिरफ्त में आए इन चारों युवकों की अब एक नई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें चारों युवक पुलिस के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते हुए, माफी मांग रहे हैं. वीडियो में आरोपी कहते नजर आ रहे हैं कि आज के बाद किसी भी लड़की को नहीं छेड़ेंगे, सभी लड़कीयां हमारी बहन हैं.
इलाक़े में एंटी रोमियों स्कॉर्ट तैनात
इस पूरी घटना पर एसीपी सदर विनायक भोंसले का कहना है कि वीडियो प्रतापपुर चौराहे के पास खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज का है. इनके द्वारा छेड़छाड़ का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसका पुलिस ने संज्ञान लिया .FIR दर्ज कर ली गई है. चंद घंटे में पुलिस ने इन आरोपियों को खोज निकाला है और उचित कार्रवाई की जा रही है. भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए उस इलाक़े में एंटी रोमियो स्कॉर्ट को तैनात किया गया है.
Agra,Agra,Uttar Pradesh
March 09, 2025, 08:18 IST