Last Updated:
Crime News: भरतपुर पुलिस ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के साथ मिलकर तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया और आठ अवैध हथियार बरामद किए. ये अपराधी पहले भी गंभीर मामलों में संलिप्त रहे हैं.

अपराधियों का जुलूस निकलती पुलिस
हाइलाइट्स
- भरतपुर पुलिस ने तीन कुख्यात अपराधियों को पकड़ा
- आठ अवैध हथियार बरामद किए गए
- अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अभियान जारी रहेगा
भरतपुर. भरतपुर जिले में अपराध और अवैध हथियार तस्करी पर नकेल कसते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और बयाना पुलिस सर्किल के गढ़ी बाजना थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो पिस्टल और छह देसी कट्टे समेत कुल आठ अवैध हथियार बरामद किए गए हैं.
अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त
एडिशनल एसपी हरिराम कुमावत ने लोकल 18 को बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति भरतपुर जिले के गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के लिए आने वाले हैं. इस पर एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स सीआईडी सीबी जयपुर के सब-इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह और गढ़ी बाजना थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई टीम ने इलाके में सक्रिय निगरानी शुरू की और सिद्ध बाबा मंदिर के पास तीन संदिग्ध लोगों को देखा पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया और तलाशी लेने पर उनके पास से आठ अवैध हथियार और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
भरतपुर और धौलपुर जिलों में कई मुकदमे दर्ज
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान राजेश उर्फ राजू उर्फ बनकट सुनार और स्वरूप सेन निवासी वैर, तथा विजेंद्र गुर्जर निवासी हिनौता, थाना मनिया, धौलपुर के रूप में हुई है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार ये तीनों अपराधी पहले भी डकैती फायरिंग और अन्य गंभीर मामलों में संलिप्त रहे हैं. इनके खिलाफ भरतपुर और धौलपुर जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं. प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी ये हथियार जयपुर और उसके आसपास के इलाकों में अवैध रूप से बेचने की फिराक में थे.
गैंगस्टर और अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये हथियार कहां से लाए गए थे और इनके पीछे कौन-सा गिरोह सक्रिय है. इस मामले में अन्य आरोपियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है. एडीजी क्राइम दिनेश एमएन और डीआईजी योगेश यादव के निर्देशन में प्रदेश में गैंगस्टर और अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी ताकि प्रदेश में अवैध हथियारों के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके.
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
March 13, 2025, 23:59 IST