Tuesday, July 8, 2025
Google search engine
Homeजुर्मवडोदरा की खबर: प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप बरामद, वडोदरा के मेडिकल शॉप...

वडोदरा की खबर: प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप बरामद, वडोदरा के मेडिकल शॉप चलाने वाले दो अरेस्ट – Vadodara Banned codeine cough syrups seized two held


Last Updated:

Crime News:वडोदरा में मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा था नशे का धंधा! पुलिस ने कोडीन सिरप और लाखों की दवाइयों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

बस दवा ही नहीं, इस मेडिकल शॉप पर बिना डॉक्टर के होता था 'हर दर्द' का इलाज

वडोदरा से बैन कफ सिरप बेचने के आरोप में मेडिकल स्टोर के दो मलिक अरेस्ट

हाइलाइट्स

  • SOG की टीम ने वाघोडिया स्थित विपुल के घर पर छापा मारा था.
  • आरोपियों ने अवैध कफ सिरप बेचने के रैकेट में शामिल होने की बात कबूल की है.
  • सिरप और अन्य दवाइयां गायत्री मंदिर के पास किराए के गोदाम में भी स्टोर करते थे.

वडोदरा. गुजरात के वडोदरा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप (जो आमतौर पर दर्द निवारक के रूप में इस्तेमाल होता है और युवा वर्ग में नशे के तौर पर प्रचलित है) अवैध रूप से रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मेडिकल शॉप पर रोजाना कई युवा आते थे और सिरप खरीद कर ले जाते थे. पुलिस को शक हुआ तो उसने निगरानी शुरू की. इसके बाद पुलिस ने दो मेडिकल शॉप में छापा मारा.

पुलिस के अनुसार, 23 वर्षीय विपुल राजपूत, जो वाघोडिया की रतीलाल पार्क सोसाइटी का निवासी है और गायत्री मंदिर के पास ‘ओकलैंड फार्मेसी’ नामक मेडिकल स्टोर चलाता है. इसके अलावा 33 साल का केयूर राजपूत, जो वाडी क्षेत्र का निवासी है और ‘मा मेडिकल स्टोर’ नामक मेडिकल स्टोर चलाता है को इस रैकेट में शामिल पाया गया है. बताया जा रहा है कि सूचना के आधार पर SOG की टीम ने वाघोडिया स्थित विपुल के घर पर छापा मारा था. एफएसएल टीम और फूड एंड ड्रग इंस्पेक्टर के साथ की गई इस कार्रवाई में दोनों आरोपियों ने अवैध कफ सिरप बेचने के रैकेट में शामिल होने की बात कबूल की है. आरोपियों ने बताया कि वे सिरप और अन्य दवाइयां गायत्री मंदिर के पास किराए के गोदाम में भी स्टोर करते थे.

छापेमारी के दौरान जब्त सामान:
– 4,785 बोतलें (100 मि.ली.) कोडीन फॉस्फेट और ट्रिप्रोलिडिन HCL सिरप (Anrex कफ सिरप), कीमत: ₹10.97 लाख की.
– 1,59,120 कैप्सूल्स (NRX डिसाइक्लोमीन हाइड्रोक्लोराइड, ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड, एसिटामिनोफेन), SEMDEX-प्लस कैप्सूल, कीमत: ₹15.57 लाख.
– नकद, मोबाइल फोन और वाहन सहित कुल जब्ती: ₹26.54 लाख की.
– दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.

कोडीन सिरप में कितना नशा होता है?
– कोडीन एक ओपिऑइड ड्रग है, जो दर्द निवारक और खांसी रोकने के रूप में इस्तेमाल होती है.
– कोडीन युक्त सिरप में नशा करने की क्षमता होती है क्योंकि यह दिमाग और नर्वस सिस्टम पर असर डालता है.
– जब ज्यादा मात्रा में या लगातार बिना डॉक्टरी सलाह के लिया जाता है, तो यह आदत बना सकता है और गंभीर नशा पैदा कर सकता है.
– 100ml की एक सिरप की बोतल में 10mg से 15mg तक कोडीन हो सकता है, जो एक लिमिट के बाद नशे की लत लगा सकता है.

कोडीन सिरप क्यों बैन है?
– युवाओं और नशे के आदी लोगों के बीच इसे नशे के रूप में गलत तरीके से उपयोग किया जाता है.
– इसे नॉर्मल कफ सिरप की तरह लेकर शरीर और दिमाग पर सुस्ती और नशा किया जाता है.
– बार-बार सेवन से व्यक्ति को Codeine Dependence हो जाता है, यानी शरीर इसकी आदत बना लेता है.
– इस वजह से भारत समेत कई देशों ने ऐसे सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध (Ban) लगा दिया है.
– भारत में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) Act के तहत इसकी गैरकानूनी बिक्री, भंडारण और वितरण अपराध है.

क्यों है खतरनाक?
– दिमागी संतुलन बिगाड़ता है.
– सांस लेने में समस्या कर सकता है.
– ज्यादा लेने पर ओवरडोज़ (Overdose) से मौत तक हो सकती है.
– लिवर और किडनी पर असर डालता है.
– शारीरिक और मानसिक लत (Addiction) पैदा कर सकता है.

homecrime

बस दवा ही नहीं, इस मेडिकल शॉप पर बिना डॉक्टर के होता था ‘हर दर्द’ का इलाज



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments