Last Updated:
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने लाहौरी गेट में 80 लाख की लूट का खुलासा कर दो लुटेरों मोहम्मद अली और समीर को गिरफ्तार किया है. 79.5 लाख की रकम बरामद हुई. सीसीटीवी फुटेज से पहचान हुई थी.

बदमाशों ने बंदूक दिखाकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया था.
हाइलाइट्स
- दिल्ली पुलिस ने 80 लाख की लूट का खुलासा किया.
- दो लुटेरे मोहम्मद अली और समीर गिरफ्तार.
- 79.5 लाख की रकम बरामद हुई.
नई दिल्ली. नॉर्थ जिला के लाहौरी गेट इलाके में 2 दिन पहले हुई 80 लाख रुपए की लूटपाट का खुलासा करते हुए दिल्ली पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इस बड़ी लूट का सीसीटीवी फुटेज काफी वायरल हुआ था और पुलिस की कई टीमें इन लुटेरों की तलाश में अलग-अलग जुटी हुई थी.
सीसीटीवी फुटेज में सिर्फ एक लुटेरा ही नजर आ रहा है जो हाथ पर पिस्तौल लेकर बैग लेकर फरार हुआ था पुलिस ने इस फुटेज के आसपास एक और आरोपी की मूवमेंट देखी थी जिसके बाद दूसरे को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक तकरीबन लूटे गए 80 लाख में से 79.5 की रकम बरामद भी की गई है.
जिस बैग को मामूली रकम समझकर बदमाशों ने लूटा…उसमें 80 लाख की बड़ी रकम देखकर उनके भी होश उड़ गए थे…जैकपॉट हाथ में लगने से लुटेरे खुशी से फूले नहीं समाए थे. दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे बिना सोए लूट की इस वारदात का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और 79 लाख 50 हजार की रकम बरामद कर ली.
पुलिस के मुताबिक कूचा महाजनी इलाके में व्यापारियों या पैसा बैग में लेकर जाने वालों पर ये निगाह रखते थे ताकि उन्हें टारगेट कर सकें… सोमवार (17 मार्च) शाम को लाहौरी गेट के कूचा घासीराम से हैदर कुली इलाके में पीड़ित हमेशा की तरह 80 लाख रुपए कलेक्शन लेकर अपनी दूसरी फर्म में आ रहा था तभी पिस्टल की नोंक पर उसके साथ एक बदमाश समीर ने बैग लूट लिया जिसका सीसीटीवी भी सामने आया था. इन्होंने कई बार रेकी भी की थी.
इन लुटेरों को अनुमान नहीं था कि जिस बैग को वो लूट रहे थे उसमें 80 लाख की बड़ी रकम थी. इन लुटेरों के लिए किसी जैक पॉट से कम नहीं था, लेकिन दिल्ली पुलिस की नॉर्थ जिला टीम ने 24 घंटे तक बिना सोए काम करते हुए लुटेरों को धर दबोचा और लूटे गए 80 लाख की रकम में से 79 लाख 50 हजार की रकम बरामद कर ली गई. आरोपियों के नाम मोहम्मद अली और समीर हैं. समीर ने ही पिस्टल दिखाकर बैग को लूटा था और उसकी पिस्टल और कारतूस भी बरामद कर लिए गए हैं.