Wednesday, July 9, 2025
Google search engine
Homeकृषि समाचारPM Kisan 20th Installment Date Know Kab aaegi Pm kisan nidhi ki...

PM Kisan 20th Installment Date Know Kab aaegi Pm kisan nidhi ki agli kist


देशभर के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत मिलने वाली 20वीं किस्त का किसानों को लंबे समय से इंतजार था, जो अब खत्म होने वाला है. सरकार की इस लोकप्रिय योजना का मकसद किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है, ताकि खेती-किसानी में आने वाली परेशानियों से उन्हें राहत मिल सके.

हर साल तीन किश्तों में किसानों को 6000 रुपये की मदद दी जाती है. हर चार महीने में एक किस्त किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है. पिछली यानी 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी की गई थी. ऐसे में अनुमान था कि जून के अंत तक अगली किस्त किसानों को मिल जाएगी, लेकिन अब सूत्रों से खबर है कि 20वीं किस्त का ऐलान अगले हफ्ते किया जा सकता है.

कब आएगी अगली किस्त?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटते ही पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का ऐलान कर दिया जाएगा. योजना से जुड़े सभी तकनीकी और प्रशासनिक काम पूरे हो चुके हैं. अब सिर्फ अंतिम स्वीकृति और औपचारिक घोषणा बाकी है. इससे संकेत मिलते हैं कि जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह में किसानों के खातों में 2000 रुपये ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- जून में आ सकती है पीएम किसान निधि की अगली किस्त, जानें कैसे चेक कर सकते हैं लिस्ट में अपना नाम

किस्त पाने से पहले ये काम जरूर करें

किसानों को सलाह दी जा रही है कि वे अपना नाम लाभार्थी सूची (PM Kisan Beneficiary List) में जरूर जांच लें. अगर आपका नाम सूची में नहीं है, तो आपके खाते में पैसे नहीं आएंगे. कई बार आधार या बैंक डिटेल में छोटी गलती की वजह से भी किस्त अटक जाती है.

ऐसे चेक करें अपना नाम लिस्ट में

  • पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • Farmer Corner सेक्शन में Beneficiary List पर क्लिक करें.
  • अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी भरें.
  • अब सबमिट पर क्लिक करें और सूची में अपना नाम देखें.

ऐसे चेक करें स्टेटस



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments