देशभर के करोड़ों किसानों के लिए राहत की खबर सामने आ रही है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की 20वीं किस्त का किसान लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. अब खबर है कि इस किस्त की घोषणा अगले हफ्ते हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी दौरे के दौरान इसकी घोषणा कर सकते हैं. हालांकि, आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है.
क्यों नहीं आई अब तक किस्त?
योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 की आर्थिक मदद दी जाती है, जो तीन किस्तों में दी जाती है. पिछली बार फरवरी के अंत में किसानों के खाते में पैसा आया था. ऐसे में उम्मीद थी कि जून के अंत तक 20वीं किस्त आ जाएगी. अब जुलाई का पहला हफ्ता भी बीत चुका है, लेकिन अभी तक राशि नहीं आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जैसे ही प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा समाप्त होगी, किस्त का ऐलान किया जा सकता है.
इन वजहों से अटक सकती है आपकी किस्त
- ई-केवाईसी (e-KYC) अधूरी है
- भू-सत्यापन नहीं किया गया है
- बैंक डिटेल्स में गलती है (जैसे IFSC कोड या अकाउंट नंबर)
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है
यह भी पढ़ें- पीएम किसान निधि की 20वीं किस्त का इंतजार खत्म होने वाला है? जानें जरूरी बातें
ऐसे करें e-KYC पूरा
- आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
- फिर Farmer’s Corner में जाएं
- इसके बाद e-KYC विकल्प पर क्लिक करें
- अब अपना आधार नंबर दर्ज करें
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP दर्ज करें
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें
स्टेटस ऐसे करें चेक
- सबसे पहले किसान भाई pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाएं
- इसके बाद Farmer Corner में Beneficiary Status पर क्लिक करें
- फिर आप आधार नंबर या बैंक खाता नंबर दर्ज करें
- अब आप Get Data बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके भुगतान की स्थिति दिख जाएगी
यह भी पढ़ें- जून में आ सकती है पीएम किसान निधि की अगली किस्त, जानें कैसे चेक कर सकते हैं लिस्ट में अपना नाम