देश के करोड़ों किसानों के लिए राहत भरी खबर है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत मिलने वाली 20वीं किस्त जल्द ही जारी की जा रही है. केंद्र सरकार ने यह साफ कर दिया है कि 2 अगस्त 2025 को यह किस्त किसानों के बैंक खातों में भेज दी जाएगी. इस बार लगभग 9.3 करोड़ किसान इस योजना के तहत 2,000 रुपये की रकम पाने वाले हैं.
यह योजना साल 2019 में शुरू की गई थी, जिसमें हर साल किसानों को तीन किस्तों में कुल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. इस पैसे का इस्तेमाल किसान खेती, बीज, खाद और घरेलू जरूरतों के लिए कर सकते हैं.
वाराणसी से करेंगे ट्रांसफर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार उत्तर प्रदेश के वाराणसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस राशि को किसानों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजेंगे. जब यह रकम खाते में पहुंचेगी, तो किसानों के मोबाइल नंबर पर SMS अलर्ट भी मिलेगा.
अब तक कितनी किस्तें मिल चुकी हैं?
अब तक पीएम किसान योजना के तहत 19 किस्तें किसानों को मिल चुकी हैं. हर चार महीने में एक किस्त दी जाती है. इस बार 20वीं किस्त जारी होने से पहले सरकार ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
किन्हें मिलेगा लाभ?
- जिनकी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
- जिनके जमीन के रिकॉर्ड सरकारी पोर्टल पर सही ढंग से अपडेट हैं.
- जो योजना की योग्यता शर्तों को पूरा करते हैं.
- यदि आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं की है, तो जल्द से जल्द इसे पूरा कर लें, वरना आपको यह किस्त नहीं मिल पाएगी.
ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम
- सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर “बेनिफिशियरी स्टेटस” या “किसान स्थिति” विकल्प पर क्लिक करें.
- वहां आधार नंबर, मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.
- अब “Get Data” बटन दबाएं और स्क्रीन पर अपनी स्थिति देखें.
- अगर आपका नाम लिस्ट में है, तो 2 अगस्त को आपके खाते में 2,000 रुपये की राशि पहुंच जाएगी.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में मछली पालन को मिलेगा नया जीवन! सरकार ने जारी किए नए नियम, अब बढ़ेगा देसी उत्पादन