Monday, January 12, 2026
Google search engine
Homeकृषि समाचारकब आ सकती है पीएम किसान निधि की अगली किस्त, जानें किसे...

कब आ सकती है पीएम किसान निधि की अगली किस्त, जानें किसे मिलेगा फायदा और कैसे चेक करें स्टेटस?



देशभर के करोड़ों किसानों के लिए एक बार फिर खुशखबरी आने वाली है. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार आर्थिक मदद दी जाती है. हर बार पात्र किसानों के बैंक खाते में 2,000 की किस्त भेजी जाती है. इस तरह सरकार हर साल किसानों को कुल 6,000 की सहायता देती है. अब किसान बेसब्री से 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.

पहले यह चर्चा थी कि दिवाली से पहले किसानों के खाते में पैसे भेजे जाएंगे, लेकिन अब माना जा रहा है कि सरकार नवंबर 2025 में 21वीं किस्त जारी कर सकती है. हालांकि, सरकार की ओर से अभी इसकी कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2019 में की गई थी ताकि छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक मदद दी जा सके. इस स्कीम के तहत अब तक केंद्र सरकार किसानों के खातों में हजारों करोड़ रुपये ट्रांसफर कर चुकी है.

कितनी बार आती है राशि?

केंद्र सरकार हर वित्तीय वर्ष में तीन बार 2,000-2,000 की राशि किसानों के खातों में सीधे भेजती है. ये किस्तें आम तौर पर अप्रैल से जुलाई, अगस्त से नवंबर और दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती हैं. पिछली यानी 20वीं किस्त अगस्त 2025 में आई थी, और अब नवंबर में 21वीं किस्त आने की उम्मीद है. इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनका नाम प्रधानमंत्री किसान पोर्टल की लाभार्थी लिस्ट में दर्ज है और जिनका ई-केवाईसी (e-KYC) पूरा हो चुका है. अगर किसी किसान की e-KYC अधूरी है या बैंक खाते में कोई गलती है, तो उसके पैसे नहीं आएंगे.

ऐसे चेक करें स्टेटस

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जा सकते हैं. वेबसाइट पर “Know Your Status” या “Beneficiary Status” सेक्शन में जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और कैप्चा कोड भरें. इसके बाद स्क्रीन पर पता चल जाएगा कि आपकी किस्त आई है या नहीं. अगर रजिस्ट्रेशन नंबर याद नहीं है, तो वेबसाइट पर “Know Your Registration Number” ऑप्शन से उसे फिर से प्राप्त किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें – अब बाजार से खरीदने का झंझट छोड़िए, अपनी बालकनी गार्डन से लीजिए हरी मटर का मजा

 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments