Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मकोटा पुलिस ने एक ही दिन में 106 बदमाशों को पकड़कर भर...

कोटा पुलिस ने एक ही दिन में 106 बदमाशों को पकड़कर भर डाली थानों की जेलें, जानें ऐसा क्या हो गया?


हाइलाइट्स

कोटा पुलिस का बड़ा एक्शन
कोटा पुलिस ने चलाया धरपकड़ अभियान

कोटा. कोटा पुलिस ने एक ही दिन में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर 106 सक्रिय बदमाशों की गिरफ्तार कर उनको जेलों में ठूंस दिया. पुलिस की इस कार्रवाई में पकड़े गए बदमाशों में से एक पर 25000 रुपये का इनाम भी घोषित है. वहीं इनमें कई हिस्ट्रीशीटर शामिल हैं. इनको पकड़ने के लिए कोटा पुलिस के 250 से अधिक अधिकारियों और जवानों ने शहर सहित आसपास के इलाकों में ताबड़तोड़ दबिशें दी. इससे बदमाशों में हड़कंप मच गया.

कोटा पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए रविवार को एक दिन का विशेष अभियान चलाया गया था. इस अभियान के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देशन में जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षकों और थानाप्रभारियों के नेतृत्व में 242 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की 58 टीमें बनाई गई थी. उसके बाद बदमाशों के संभावित ठिकानों पर छापामारी की गई. धरपकड़ की इस कार्रवाई 73 वांछित अपराधी और 33 सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

जयपुर 5 से 7 जनवरी तक रहेगा कड़े सुरक्षा घेरे में, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी, जानें वजह

कई स्थायी वारंटियों को दबोचा गया है
पुलिस अधीक्षक चौधरी ने बताया कि इस अभियान में जवाहर नगर थाना इलाके में पूर्व में हुई हत्या के एक के मामले में फरार चल रहे आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. वहीं लंबे समय से फरार चल रहे दो स्थाई वारंटियों समेत 24 अन्य वारंटियों को पकड़ा गया है. इनमें कोतवाली थाने के दो सक्रिय हिस्ट्रीशीटर, बोरखेड़ा थाने के एक राउडी शीट अपराधी और नांता थाना के वांछित वारंटी को भी धरदबोचा गया है.

33 असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी कार्रवाई की
इनमें 42 आरोपी ऐसे हैं जिनके खिलाफ हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, महिलाओं से छेड़छाड़, एनडीपीएस एक्ट और मारपीट के मामले दर्ज हैं. इनके साथ ही 33 असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी 151 सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पूर्व में भी राजधानी जयपुर समेत अन्य जिलों में अपराधियों के खिलाफ इस तरह के अभियान चलाए जाते रहे हैं.

Tags: Crime News, Kota news, Rajasthan news, Rajasthan police



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments