Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeखेलIND vs SA : प्रसिद्ध कृष्णा को मिला टेस्ट डेब्यू का मौका,...

IND vs SA : प्रसिद्ध कृष्णा को मिला टेस्ट डेब्यू का मौका, इस खिलाड़ी ने दी कैप


Rohit Sharma Temba Bavuma- India TV Hindi

Image Source : @BCCI
रोहित शर्मा टेम्बा बावुमा

Prasidh Krishna Test Debut IND vs SA Test : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही सीरीज में अब टेस्ट मुकाबले शुरू हो गए हैं। पहला मैच आज सेंचुरियन में है। इस बीच बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ। हालांकि बारिश तो नहीं हो रही थी, लेकिन मैदान और पिच गीली थी, इसलिए अंपायर ने तय समय पर मैच शुरू नहीं कराया। करीब डेढ़ बजे जब मैदान का निरीक्षण किया गया तो ठीक लगा और इसके बाद अंपायर ने ऐलान कर दिया कि दो बजे से मैच शुरू हो जाएगा। जैसे ही तय हुआ कि मुकाबला खेला जाएगा, उसके तुरंत बाद टीम इंडिया की ओर से ऐलान किया गया कि प्रसिद्ध कृष्णा को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया जाएगा। वे भारत के लिए अब तक टी20 और वनडे खेल चुके हैं, लेकिन टेस्ट में अब उनका पर्दापण हो रहा है।

मोहम्मद शमी सीरीज से हो गए हैं बाहर, प्रसिद्ध को मौका 

बीसीसीआई की ओर से जब टीम का ऐलान किया गया था, उस वक्त मोहम्मद शमी टीम में थे, लेकिन उनके साथ कंडीशन ये थी कि अगर वे पूरी तरह से फिट होंगे, तभी साउथ अफ्रीका जाएंगे, लेकिन बाद में पता चला कि शमी अब सीरीज नहीं खेल पाएंगे, इसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि प्रसिद्ध कृष्णा को डेब्यू का मौका मिल सकता है। इस बीच मुकाबला शुरू होने से पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उन्हें टेस्ट कैप दी और उनका खेलना पक्का हो गया। प्रसिद्ध ने साउथ अफ्रीका में ही प्रैक्टिस मैच में पांच विकेट चटकाकर अपना दावा प्लेइंग इलेवन के लिए ठोक दिया था। 

प्रसिद्ध कृष्णा के आंकड़े

प्रसिद्ध कृष्णा के आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 17 वनडे मुकाबले खेलकर 29 विकेट चटकाए हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल के पांच मैचों में उनके नाम 8 विकेट हैं। लेकिन अगर प्रथम श्रेणी क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 12 मैच खेलकर कुल 54 विकेट अब तक चटकाए हैं। 

आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं प्रसिद्ध 

प्रसिद्ध कृष्णा कर्नाटक के बेंगलोर के रहने वाले हैं और अभी केवल 28 साल के हैं। वे कर्नाटक के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हैं। वहीं आईपीएल की बात करें तो उनका करियर केकेआर यानी कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलकर हुआ, लेकिन अब वे राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। 

रोहित शर्मा ने किया टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान 

इस बीच अगर आज के मुकाबले की बात करें तो टॉस के वक्त साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यानी टीम इंडिया अब इस मैच में पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी। इसी दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले भी यहां खेलते रहे हैं, इसलिए परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते हैं। उन्होंने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं, इसलिए कोशिश होगी कि अधिक से अधिक रन बनाए जाएं। इसके बाद गेंदबाजों से उम्मीद करेंगे कि वे अच्छा काम करेंगे। उन्होंने बताया कि रविचंद्रन अश्विन खेल रहे हैं, वहीं रवींद्र जडेजा की पीठ में थोड़ी ऐंठन थी, इसलिए अश्विन आए हैं। प्रसिद्ध कृष्णा डेब्यू कर रहे हैं, इसके अलावा तेज गेंदबाजों में  शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। 

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन : डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी जोरजी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (कीपर), मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्जी, कैगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर। 

भारत की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

ICC Rankings: भारत के लिए खतरा बनी ये टीम, रैंकिंग में हो सकता है नुकसान

बॉक्सिंग डे टेस्ट में पहले ही दिन बना ये बड़ा कीर्तिमान, स्टीव वॉ छूटे पीछे

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments