Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeदेशइजरायल एंबेसी के बाहर धमाके के बाद फायर सर्विस को किसने किया...

इजरायल एंबेसी के बाहर धमाके के बाद फायर सर्विस को किसने किया फोन? कौन था अननोन कॉलर


दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक प्रत्यक्षदर्शी द्वारा चाणक्यपुरी में इजरायल दूतावास के बाहर विस्फोट की आवाज सुने जाने और धुआं देखे जाने के दावे के बाद जांच शुरू की है. दूतावास के पास एक परिसर में गार्ड के रूप में काम करने वाले प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ‘शाम करीब 5 बजे जब मैं ड्यूटी पर था, मैंने टायर फटने जैसी तेज आवाज़ सुनी. बाहर निकलने पर मैंने देखा कि परिसर के पास एक पेड़ के ऊपर से धुआं निकल रहा है. पुलिस ने मेरा बयान दर्ज कर लिया है’.

हाई अलर्ट पर पुलिस?
एक कथित बम धमकी कॉल के बाद दिल्ली पुलिस भी हाई अलर्ट पर है, जिसमें दावा किया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी के राजनयिक एन्क्लेव में स्थित इजरायल दूतावास परिसर के पास विस्फोटक लगाए गए हैं.

पुलिस को किसने किया कॉल?
एक अज्ञात कॉलर ने शाम करीब 5:45 बजे दिल्ली फायर सर्विस से संपर्क किया. मंगलवार को इजरायल दूतावास के पास एक संभावित विस्फोटक उपकरण की मौजूदगी का दावा किया गया. परिसर की गहन तलाशी लेने के लिए बम निरोधक दस्ते और पुलिस टीमों को मौके पर भेजा गया. बारीकी से जांच के बाद किसी विस्फोटक उपकरण का कोई सबूत नहीं मिला.

Israeli Embassy Blast: राजदूत के नाम लेटर, एक झंडा…. दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कब्जे में लिया खत

पत्र में क्या लिखा है?
इजरायल एंबेसी के बाहर विस्फोट की जांच कर रही दिल्ली पुलिस के हाथ एक पेज का लेटर लगा है. इस पत्र में इजरायल को लेकर काफी गुस्सा जाहिर किया गया है. जानकारी के मुताबिक पत्र में अल्लाह हू अकबर का भी जिक्र है. पुलिस के मुताबिक यह टाइप लेटर है और किसने छोड़ा इसकी जांच की जा रही है. पत्र में यह भी कहा गया है कि हम जेहाद जारी रखेंगे.

इजरायल एंबेसी के बाहर धमाके के बाद फायर सर्विस को किसने किया फोन? कौन था अननोन कॉलर

दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह पत्र एक लिफाफे में बंद था. CCTV फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि पत्र रखने वाले का सुराग मिल सके. (इनपुट- IANS से भी)

Tags: Hamas, Israel, Israel Embassy, Israel Embassy Blast



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments