Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मराजस्थान: महिला की बेरहमी से पिटाई, कहर बनकर टूट पड़ीं 1 दर्जन...

राजस्थान: महिला की बेरहमी से पिटाई, कहर बनकर टूट पड़ीं 1 दर्जन महिलाएं, जमकर चले लात-घूंसे, जानें वजह


हाइलाइट्स

अलवर में महिला बुरी तरह से पीटा
सोसायटी की दूसरी महिलाओं ने की मारपीट
भिवाड़ी की ओमेक्स पैनारोमा सोसायटी का मामला

अलवर. भिवाड़ी की ओमेक्स पैनारोमा सोसायटी में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. महिला के फ्लैट में अवैध गतिविधियां संचालित होने के आरोप में सोसायटी की अन्य महिलाओं ने उसकी जबरदस्त पिटाई कर दी. पूर्व में भी महिला को इस आरोप के चलते सोसायटी से बाहर निकाला जा चुका है. महिला ने इसके खिलाफ खुशखेड़ा थाने में सोसायटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सहित एक महिला के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है.

पुलिस जानकारी के अनुसार ओमेक्स पैनारोमा सोसायटी में रहने वाली महिला शनिवार को कुछ सामान उठाने के लिए सोसायटी स्थित अपने फ्लैट में गई थी. उसने जैसे ही अपने फ्लैट का ताला खोलने की कोशिश की वैसे ही सोसायटी के गार्ड ने अभद्रता करते हुए महिला का हाथ पकड़कर उसे दूर हटा दिया. इसी दौरान सोसायटी की अन्य महिलाएं भी वहां पर पहुंच गई और तकरीबन 1 दर्जन महिलाओं ने उस पर लात- घूंसों से हमला कर दिया. इसकी वजह से महिला बुरी तरह घायल हो गई.

महिला के बाल पकड़कर नीचे तक घसीटा
मारपीट करने आई महिलाओं ने पीड़िता के बाल पकड़कर उसे तीसरी मंजिल से नीचे तक घसीटा. इसकी वजह से उसकी गर्दन, कान और मुंह पर कई जगह चोट के निशान आए हैं. इस हाई प्रोफाइल ड्रामे के बाद सोसायटी के अन्य लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. उसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम महिला को काफी समझाइस के बाद बाहर लेकर आई. इस दौरान करीब 1 घंटे तक पुलिस घटनास्थल पर मौजूद रही.

पीड़ित महिला ने लगाया बदनामी का आरोप
पीड़ित महिला ने बताया कि वह करीब पिछले 4 साल से सोसायटी में रह रही है. सोसायटी की कुछ महिलाएं उस पर अनावश्यक आरोप लगाकर उसे बदनाम करने का प्रयास कर रही हैं. RWA की एक महिला उससे व्यक्तिगत दुश्मनी मानती है. उसकी वजह उसे बदनाम कर सोसायटी से बाहर निकाला गया था. शनिवार को वह अपने फ्लैट में कुछ सामान उठाने गई थी इसी दौरान कुछ महिलाओं ने वहां आकर उसके साथ मारपीट कर दी.

Tags: Alwar News, Crime News, Rajasthan news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments