जमुई. बिहार से आत्महत्या की एक दर्दनाक घटना सामने आई है. मामला जमुई जिला से जुड़ा है जहां के चंद्रदीप थाना इलाके के इस्लामनगर गांव में एक युवक ने पत्नी के साथ वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान झगड़ा होने के बाद खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. गोली की आवाज सुनने के बाद जब परिवार वाले युवक के कमरे में गए तब उसकी मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि 23 साल के जितेंद्र ने डेढ़ साल पहले आरती कुमारी नाम की युवती के साथ लव मैरिज किया था.
जितेंद्र का एक 3 महीने का लड़का भी है. बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले पति-पत्नी में विवाद के बाद जितेंद्र से झगड़ आरती मायके चली गई थी, जिसको लेकर वह नाराज था और पत्नी को वापस घर आने के लिए कह रहा था. जानकारी के अनुसार इस्लामनगर गांव के रहने वाले जितेंद्र कुमार का मिर्जागंज की आरती कुमारी के साथ बीते कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जितेंद्र ने अपने परिवारवालों को लव मैरिज के लिए मनाया और फिर डेढ़ साल पहले महादेव सिमरिया स्थित शिव मंदिर में जितेंद्र और आरती ने लव मैरिज कर ली थी.
जितेंद्र का तीन महीने का एक लड़का भी है. बताया जा रहा है कि लगभग एक सप्ताह पहले पति-पत्नी में हुए विवाद के बाद आरती अपने लड़के को लेकर जितेंद्र से झगड़ कर मायके चली गई थी. जितेंद्र बराबर आरती को घर लौटने के लिए कह रहा था. बीती रात लगभग 12 बजे पत्नी के साथ वीडियो कॉल के दौरान दोनों के बीच बहस हुई और फिर वीडियो कॉल के समय ही जितेंद्र ने अवैध देसी कट्टा से खुद के माथे में गोली मार दी.
गोली की आवाज सुनकर परिवार वाले जब जितेंद्र के कमरे में आए तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक के भाई धर्मेंद्र ने बताया कि उसका भाई डेढ़ साल पहले लव मैरिज किया था. अभी वह दूसरे का ऑटो चलकर गुजारा बसर कर रहा था. एक सप्ताह पहले पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ और उसकी भाभी मायके चली गई थी.
मृतक के भाई ने बताया कि बीती रात जब गोली की आवाज सुनकर वो लोग जितेंद्र के कमरे में आए तब देखा कि वह अपनी पत्नी के साथ वीडियो कॉल पर था. उसके हाथ में देसी कट्टा था और उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए घटनास्थल से देसी कट्टा और मोबाइल को बरामद किया है.
इस मामले में चंद्रदीप थानाध्यक्ष मोहम्मद हलीम ने बताया कि युवक ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी की है. पति-पत्नी के बीच विवाद कारण बताया जा रहा है. घटना जिस कमरे में हुई है वहां से हथियार और मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
.
Tags: Bihar News, Crime News, Husband Wife Dispute, Jamui news
FIRST PUBLISHED : December 24, 2023, 13:31 IST