हाइलाइट्स
यूजीसी नेट दिसंबर 2023 आंसर की जल्द ही जारी कर दी जाएगी
उम्मीदवारों के ऑब्जेक्शन के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा
नई दिल्ली (UGC NET 2023 Answer Key). 1 लाख से ज्यादा युवाओं ने यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा दी थी. यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवार यूजीसी नेट आंसर की जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. यूजीसी नेट 2023 आंसर की देखकर अभ्यर्थियों के लिए उनके रिजल्ट का अंदाजा लगाना आसान हो जाएगा.
यूजीसी नेट 2023 आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी की जाएगी. माना जा रहा है कि एनटीए जल्द ही यूजीसी नेट दिसंबर 2023 आंसर की वेबसाइट पर अपलोड कर देगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सबसे पहले यूजीसी नेट प्रोविजनल आंसर की जारी करेगा. उसके बाद ही यूजीसी नेट 2023 रिजल्ट तैयार किया जाएगा.
यूजीसी नेट दिसंबर 2023 रिजल्ट कैसे तैयार किया जाएगा?
यूजीसी नेट दिसंबर 2023 रिजल्ट तैयार करने में फिलहाल वक्त लगेगा. इसका प्रोसेस आंसर की जारी होने के बाद ही शुरू होगा. जानिए यूजीसी नेट रिजल्ट कैसे तैयार किया जाता है-
1- यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा परिणाम तैयार करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रोविजनल आंसर-की जारी की जाती है.
2- फिर यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को इस पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का अवसर दिया जाता है.
3- प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद उस पर ऑब्जेक्शन दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को लगभग 3 से 4 दिनों का वक्त दिया जाता है.
4- जिन अभ्यर्थियों को अपने उत्तरों को मिलाने के बाद अगर किसी सवाल या जवाब पर कोई ऑब्जेक्शन होता है तो वह आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं.
5- इसके लिए एनटीए कुछ शुल्क तय करता है. उस निर्धारित शुल्क का भुगतान करने के बाद ही उम्मीदवार कोई ऑब्जेक्शन दर्ज करवा सकते हैं.
6- फिर यूजीसी नेट परीक्षा एक्सपर्ट पैनल आंसर-की जांच करता है. ऑब्जेक्शन सही पाए जाने की स्थिति में उस पर एक्शन लिया जाता है.
7- पूरी जांच प्रक्रिया खत्म हो जाने के बाद यूजीसी नेट दिसंबर 2023 फाइनल आंसर-की और नतीजे तैयार किए जाएंगे.
यूजीसी नेट दिसंबर 2023 आंसर की कैसे डाउनलोड करें?
1- यूजीसी नेट दिसंबर आंसर-की जारी होने के बाद उसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा.
2- फिर होमपेज पर यूजीसी नेट उत्तर कुंजी 2023 चैलेंज लिंक पर क्लिक करना होगा. अपनी लॉगिन डिटेल्स एंटर करके सबमिट पर क्लिक करना होगा.
3- इतना करते ही यूजीसी नेट दिसंबर 2023 आंसर की आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.
4- इसके बाद अपने जवाब चेक करें और जिस उत्तर पर आप आपत्ति दर्ज कराना चाहते हों, उस पर क्लिक करना होगा.
5- अपने हिसाब से सही उत्तर देने के बाद एनटीए द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा. फ्यूचर रेफरेंस के लिए पेज को डाउनलोड करना न भूलें.
ये भी पढ़ें:
सर्दी की छुट्टी में कर लें शॉर्ट टर्म कोर्स, नौकरी तक में मिलेगा फायदा
कंप्यूटर इंजीनियरिंग छोड़िए, इस ब्रांच से कीजिए Btech, लाखों में मिलेगी सैलरी
.
Tags: Competitive exams, UGC-NET exam
FIRST PUBLISHED : December 27, 2023, 13:11 IST