Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeदेशनीतीश कुमार का I.N.D.I.A गठबंधन से मोहभंग...क्या कुर्सी का करेंगे त्याग...BJP ने...

नीतीश कुमार का I.N.D.I.A गठबंधन से मोहभंग…क्या कुर्सी का करेंगे त्याग…BJP ने हटा दिया No Entry का बोर्ड?


Nitish Politics: क्या लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार में बड़ा ‘खेला’ होने जा रहा है? क्या नीतीश कुमार अब सीएम पद का त्याग कर देंगे? इन सारे सवालों का जवाब 29 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मिलेंगे. लेकिन, इस बैठक में क्या-क्या फैसले लिए जा सकते हैं इसका संकेत अभी से मिलने लगे हैं. यह संकेत कोई और नहीं खुद सीएम नीतीश कुमार भी दे रहे हैं और पार्टी के अन्य नेता भी. मंगलवार को मीडिया में आई जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की इस्तीफे की खबर भी इसी से जोड़ कर देखा जा रहा है. हालांकि, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव इन सारे घटनाक्रमों पर चुप हैं. इसके साथ ही मंगलवार को कैबिनेट में लिए गए कुछ फैसले से भी नीतीश कुमार के अगले कदम का अंदाजा लगाया जा सकता है.

बता दें कि नीतीश कुमार के अगले कदम के बारे में अभी तक उनके कुछ विश्वासपात्रों के अलावा और किसी को भी भनक नहीं लगी है. बिहार की राजनीति को करीब से समझने वाले एक वरिष्ठ पत्रकार कहते हैं, ‘नीतीश कुमार वर्तमान दौर के चतुर-चालाक नेताओं में से एक हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि उनके हर दल के नेताओं के साथ मित्रता है, जिसे वह समय-समय पर भुनाते भी रहते हैं. जहां तक मेरी जानकारी है. पिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार पर भविष्य की राजनीति को लेकर बड़ा दबाव था और पार्टी के कुछ नेताओं के विचार उनसे मेल नहीं खा रहा थे. इसी वजह से उन्होंने कार्यकारिणी के साथ-साथ राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई है.’

Nitish Politics, bihar politics, Modi politics, bjp politics, rjd politics,नीतीश कुमार को लेकर क्या बीजेपी में हचचल तेज हो गई है. (फाइल फोटो)

नीतीश कुमार को लेकर क्या बीजेपी में हचचल तेज हो गई है? (फाइल फोटो)

नीतीश कुमार को लेकर बीजेपी में हलचल तेज
इधर, नीतीश कुमार को लेकर बीजेपी में हचचल तेज हो गई है. जेडीयू सूत्रों की मानें तो देर रात बिहार बीजेपी के एक बड़े नेता की केंद्र के एक बड़े मंत्री से मुलाकात हुई है. बीजेपी सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार के लिए बीजेपी में नो एंट्री का जो बोर्ड लगा था, उसे कुछ शर्तों के साथ हटाने की बात चल रही है. बीजेपी ने कुछ शर्तें तय की है, जिसे अगर नीतीश मानेंगे तो गठबंधन में एंट्री हो सकती है. इसको लेकर नीतीश कुमार अगले 48 घंटे में बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

क्या कहते हैं राजनीतिक विश्लेषक
बिहार के करीब से जानने वाले वरिष्ठ पत्राकर संजीव पांडेय कहते हैं, ‘जेडीयू के अंदर बवाल मचा हुआ है. जेडीयू के कई सांसद बीजेपी में आने के लिए व्याकूल हैं. ये सारे सांसद नीतीश कुमार को लगातार मैसेज भिजवा रहे थे कि आरजेडी से गठबंधन करना उनके लिए नुकसानदेह है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह इन सांसदों की बातों को लगातार अनसुना कर रहे थे. यही वजह है कि कुछ दिन पहले नीतीश कुमार ने अपने सभी सांसदों से दिल्ली में मुलाकात की और उनके मन को टटोला. इधर, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसढ़ में बीजीपी की जीत के बाद हालात बदल गए हैं. इंडिया गठबंधन में भी नीतीश कुमार को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. शायद नीतीश कुमार को इन वजहों से पार्टी टूटने का भी डर सता रहा होगा और इसी वजह से वह परेशान हैं.’

Nitish Politics, bihar politics, Modi politics, bjp politics, नीतीश कुमार के पाला बदलने की भनक अभी तक किसी को नहीं लगी है.

नीतीश कुमार के अगले कुछ घंटों में बड़ा फैसला ले सकते हैं. (फाइल फोटो)

ये भी पढ़ें: PHOTOS: क्‍या तेजस्‍वी यादव की राजनीति को खत्‍म कर सकते हैं बिहार के ये 5 युवा चेहरे? बन सकते हैं बड़ा फैक्‍टर

गौरतलब है कि मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक में 29 एजेडों पर मुहर लगाई. इसमें नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देना भी शामिल है. बता दें कि इसी साल जुलाई में पटना में शिक्षा विभाग के कई मांगों को लेकर बीजेपी ने प्रदर्शन किया था, जिसमें बीजेपी के एक नेता की मौत हो गई थी और कई सांसद और विधायक लाठीचार्ज में घायल हो गए थे. शायद नीतीश कुमार इन फैसलों के जरिए बीजेपी से रिश्ते सुधारने का प्रयास कर रहे हैं.

Tags: Bihar NDA, Bjp jdu, Nitish kumar



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments