Monday, February 24, 2025
Google search engine
HomeBlogकोहरे की वजह से सात घंटे तक विलंब से चल रही हैं...

कोहरे की वजह से सात घंटे तक विलंब से चल रही हैं ट्रेनें और फ्लाइट भी प्रभावित


नई दिल्‍ली. कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर ट्रेन और हवाई सफर पर खासा पड़ा है. विजिबिलिटी कम होने से दूसरे दिन गुरुवार को ट्रेनों की रफ्तार धीमी रही तो कहीं पर थम गयी. इस वजह से दिल्‍ली पहुंचने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनें सात घंटे तक देरी से चल रही हैं. वहीं दूसरी ओर आईजीआई एयरपोर्ट आने और जाने वाली काफी संख्‍या में फ्लाइट प्रभावित रहीं. इस वजह से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

रेलवे के अनुसार उत्‍तर भारत में घना कोहरा पड़ रहा है. गुरुवार को दूसरे दिन विजिबिलिटी ठीक नहीं होने की वजह से कई जगह लोकोपायलट को सिग्‍नल तक दिखाई नहीं दे रहा है. इस वजह से ट्रेनें रेंग रेंग कर चल रही हैं. खबर लिखे जाने तक दो दर्जन से अधिक ट्रेनों के देरी से चलने की सूचना है. इस वजह से दिल्‍ली से जाने वाली ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं. रेलवे के अनुसार यात्रियों को सुरिक्षत सफर कराना रेलवे की प्रा‍थमिकता है. विजिबिलिटी जीरो होने की वजह से ट्रेनें तय रफ्तार से नहीं चल पा रही हैं. यात्रियों को स्‍टेशन में परेशानी न हो, इसके लिए विलंब से चल रही ट्रेनों की समय स्‍टेशनों पर जानकारी दी जा रही है.

ये ट्रेनें देरी से चल रही हैं

प्रयागराज-नई दिल्ली प्रयागराज एक्‍सप्रेस (12417), वैशाली (12553), रीवा आनंद विहार सुपरफास्‍ट (12427), आजमगढ़- नई दिल्‍ली, कैफियत एक्‍सप्रेस (12225), भागलपुर –आनंदविहार विक्रमशिला एक्‍सप्रेस (12367), संपूर्णक्राति एक्‍सप्रेस (12393), शिवगंगा एक्‍सप्रेस (12559), पुरी-नई दिल्ली पुरी एक्‍सप्रेस (12801), हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्‍सप्रेस (12303), कानपुर नई दिल्‍ली, श्रमशक्ति ( 12451), हावड़ा नई दिल्‍ली राजधानी (12301), डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी (12423), दुर्ग निजामुद्दीन संपर्क क्रांति (12823), सियालदाह नई दिल्‍ली राजधानी(12313), वास्‍को निजामुद्दीन गोवा एक्‍सप्रेस (12779), चेन्‍नई नई दिल्‍ली जीटी एक्‍सप्रेस (12615), तमिलनाडु एक्‍सप्रेस (12621) हैदराबाद नई दिल्‍ली तेलंगाना एक्‍सप्रेस (12723), हबीबगंज निजामुद्दीन भोपाल एक्‍सप्रेस (12155), खजुराहो कुरुक्षेत्र एक्‍सप्रेस (11841), जम्‍मू तवी नई दिल्‍ली राजधानी (12426), झेलम एक्‍सप्रेस (11078).

20 से अधिक फ्लाइट प्रभावित

गुरुवार को आईजीआई एयरपोर्ट पर सुबह कोहरे की वजह से 30 से ज्‍यादा फ्लाइट प्रभावित हो सकती हैं. कोहरे की वजह से पायलटों ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है. लैंडिंग और टेक ऑफ में परेशानी आ रही है. एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है.

Tags: Flight cancelled, Fog, Foggy weather, Train Cancel, Train Canceled



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments