Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeBlogहार्वर्ड में की पढ़ाई, नोबेल विजेताओं संग किया सह-लेखन, फिर IPS बन...

हार्वर्ड में की पढ़ाई, नोबेल विजेताओं संग किया सह-लेखन, फिर IPS बन चुनी नई राह, अब बन गईं CISF की पहली महिला DG


नई दिल्ली. आईपीएस अधिकारी नीना सिंह ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक का पदभार आज एक समारोह के उपरांत ग्रहण कर लिया है. सीआईएसएफ महानिदेशक का पद संभालने वाली पहली महिला आईपीएस अधिकारी हैं. राजस्‍थाना काडर और 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी नीना सिंह अभी तक सीआईएसएफ में विशेष महानिदेशक के रूप में कार्यरत थीं.

सीआईएसएफ की पहली महिला महानिदेशक बनी नीना सिंह की उपलब्धियों की लंबी सूची है. उन्‍होंने पहले दिल्‍ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री पढ़ाई पूरी की. इसके उपरांत, वह उच्‍च शिक्षा के लिए अमेरिका चली गईं. वहां उन्‍होंने विख्‍यात हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से लोक प्रशासन में मास्टर की डिग्री हासिल की है. इसके बाद, उन्‍होंने अमेरिका की मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से सामाजिक कार्यक्रमों के मूल्यांकन का प्रशिक्षण हासिल किया. 

आईपीएस अधिकारी नीना सिंह ने साक्ष्य-आधारित पुलिस सुधार पहल पर अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार विजेता एमआईटी के प्रोफेसर अभिजीत बनर्जी और प्रोफेसर एस्थर डुफ्लो के साथ शोध पत्र का सह-लेखन भी किया है.  

राजस्‍थान कैडर की पहली आईपीएस अधिकारी है नीना सिंह
आईपीएस अधिकारी नीना सिंह के हिस्‍से राजस्थान की पहली महिला आईपीएस अधिकारी होने का गौरव भी है. अपने 34 वर्षों के करियर में उन्‍होंने बतौर पुलिस अधिकारी विभिन्न पदों पर काम करते हुए पुलिस प्रशासन, प्रशिक्षण, आपराधिक जांच और सार्वजनिक व्यवस्था के रखरखाव में अहम योगदान दिया है. वह राजस्थान राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव रही हैं. 

इसके अलावा, वह सीबीआई में संयुक्त निदेशक के पद पर भी काम कर चुकी हैं. सीबीआई में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार विरोधी, आर्थिक अपराध, बैंक धोखाधड़ी और खेलों से संबंधित मामलों के अलावा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव वाले कई हाई प्रोफाइल अपराध मामलों का इंवेस्‍टीगेशन किया है. 

राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी हो चुकी हैं सम्‍मानित
आईपीएस अधिकारी नीना सिंह को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से 2005 में, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से वर्ष 2014 में और ‘अति उत्कृष्ट सेवा पदक’ से वर्ष 2020 में सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा, उन्‍हें इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी पुरस्कार और नारी शक्ति सम्मान से भी सम्मानित किया गया है. यूके की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी पुलिस एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम से उन्‍होंने “साक्ष्य-आधारित पुलिसिंग के चैंपियन” का खिताब भी हासिल किया है. 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments