हाइलाइट्स
राम मंदिर का एक नया वीडियो जारी हुआ है.
वीडियो में राम मंदिर की भव्यता देखते ही बन रही है.
नई दिल्ली: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अंतिम दौर में है. गर्भगृह से लेकर भूतल तक सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. इस बीच राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने एक नया वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में मंदिर के अंदर और बाहर की भव्यता दिख रही है. रात में कैसे मंदिर जगमगाएगा इसकी महज एक झलक दिख रही है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर का भूतल बनकर तैयार हो गया है. वीडियो में भव्य राम मंदिर की छटा देखते ही बन रही है. वीडियो में मंदिर की विशाल भव्यता और सुंदरता को देखकर कोई भी मंत्रमुग्ध हो जाएगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर की दीवारों पर भगवान राम से जुड़े दृश्यों को उकेरा गया है.
Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra has released a video of the beautiful night scene.#RamMandir pic.twitter.com/o1DqOG7ARt
— Ankit Yadav ( অঙ্কিত যাদব ) (@Ankit4People) January 8, 2024
राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट द्वारा जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर की चारों ओर भव्य दीवारें हैं जो इसे काफी मजबूत सुरक्षा प्रदान करती है. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानों भगवान राम स्वयं मंदिर में विराजमान हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर का निर्माण पारंपरिक वास्तुकला के अनुसार किया जा रहा है. मंदिर का निर्माण कारिगरों ने अपने हाथों से किया है. निर्माण में कई तरह के पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है. गौरतलब है कि राम मंदिर में मूर्ती स्थापना का समय 22 जनवरी को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Ram Mandir
FIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 09:16 IST