Saturday, December 13, 2025
Google search engine
Homeदेशअधीर रंजन चौधरी ने जेपी नड्डा पर साधा निशाना, कहा- भाजपा प्रमुख...

अधीर रंजन चौधरी ने जेपी नड्डा पर साधा निशाना, कहा- भाजपा प्रमुख मणिपुर के बारे में बात क्यों नहीं करते


हाइलाइट्स

अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर निशाना साधा.
चौधरी ने जेपी नड्डा से पूछा है कि वह मणिपुर हिंसा पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं.

मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर निशाना साधा. अधीर रंजन चौधरी ने जेपी नड्डा से पूछा है कि वह मणिपुर हिंसा पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि ईटानगर, जहां गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष मौजूद थे, वह मणिपुर के पास है. वह मणिपुर के बारे में बात क्यों नहीं करते?

अधीर रंजन ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “आप (जेपी नड्डा) चुप क्यों हैं? अपनी पार्टी के अध्यक्ष होने के नाते आपको मणिपुर हिंसा के बारे में कुछ कहना चाहिए.” मणिपुर में पिछले साल 3 मई को ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन की एक रैली के बाद कुकी और मैतेई समुदायों के बीत हिंसा भड़क उठी थी.

कांग्रेस का नाम लिए बिना नींद नहीं आती
पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष ने नाम लिए बिना ही नड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का नाम लिए बिना उन्हें नींद नहीं आती है. जेपी नड्डा ने ईटानगर में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था और कहा कि कांग्रेस का मतलब है ‘बांटो और राज करो’ और उसने कभी भी राजनीति और वोटों से परे नहीं सोचा. कांग्रेस ने हमेशा मतदाताओं के साथ राजनीति की है.

जेपी नड्डा ने कहा, “जबकि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम ‘राष्ट्रनीति’ करते हैं. हमारा नारा है ‘सबका साथ’, ‘सबका विकास’, ‘सबका विश्वास’ और ‘सबका प्रयास’. हमें इसकी परवाह नहीं है कि कौन किस जाति या धर्म का है. हम सबको साथ लेकर चलेंगे.”

कांग्रेस न होती तो शायद लोकतंत्र भी न होता
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चौधरी ने कहा, ”उन्हें नींद नहीं आ रही और खाना भी नहीं पच रहा. यदि कांग्रेस न होती तो शायद भारत में लोकतंत्र भी न होता. इसी लोकतंत्र के कारण आज नड्डा और पीएम मोदी जो चाहते हैं वो बोलते हैं.” नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को एजेंसी के समन पर अधीर रंजन ने आरोप लगाया कि ईडी को केंद्र सरकार के आदेश के तहत चलाया जा रहा है. ईडी किसे समन करेगी और किसे नहीं, यह ईडी का अपना मामला है. हम बस इतना जानते हैं कि हमारा ईडी एक ‘बेवकूफ’ है और यह केवल (केंद्र) सरकार के निर्देशों पर चलता है.

Tags: Adhir Ranjan Chowdhury, All India Congress Committee, BJP, BJP chief JP Nadda, Manipur, Manipur violence



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments