Tuesday, July 1, 2025
Google search engine
HomeएजुकेशनKnow the story about IAS husband wife who prepared for UPSC exam...

Know the story about IAS husband wife who prepared for UPSC exam together – साथ में की थी UPSC की तैयारी, बने पति पत्नी, अब दोनों हैं IAS अधिकारी, जानें कहानी , Education News


UPSC Story: यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के दौरान कई उम्मीदवार आपस में अच्छे दोस्त बनते हैं तो कईयों को जीवनसाथी मिल जाता है। आज की कहानी एक  ऐसे जोड़े की कहानी है, जो भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी हैं, जिन्होंने सिविल सेवा की तैयारी एक साथ शुरू की और कुछ समय बाद जीवनसाथी बन गए।

हम बात कर रहे हैं, वर्तमान में यूपी के फिरोजाबाद में म्युनिसिपल कमिश्नर के पद पर कार्यरत घनश्याम मीणा की, जो 2015 आईएएस बैच से हैं और उनकी पत्नी अनीता यादव वर्तमान में यूपी के अयोध्या में चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर हैं, वह 2017 आईएएस बैच की हैं।

IAS घनश्याम मीणा के पिता एक एडिशनल कमीश्नर थे। ऐसे में उनके परिवार से हमेशा शिक्षा को काफी अहमियत दी गई है। उनके सात भाई बहन हैं। जो मेडिकल, इंजीनियरिंग और अकाउंटिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं।

घनश्याम मीणा के घर में बच्चों के लिए ऐसा माहौल तैयार किया गया था, जहां उन्हें हमेशा भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरेणा दी जाती थी। उन्होंने  बिड़ला सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। जिसके बाद बिट्स पिलानी से इंजीनियरिंग में डिग्री ली। जब वह ग्रेजुएट हुए थे, तो उस दौरान घनश्याम को वैश्विक आर्थिक मंदी की चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। जिसका असर नौकरियों पर पड़ा था। मनपसंद नौकरी न मिलने के कारण उन्होंने सिविल सर्विसेज की परीक्षा की तैयारी करने का फैसला किया।

बता दें, घनश्याम ने पहले राजस्थान पीसीएस फॉर्म भरा था और पहले प्रयास में लिखित परीक्षा पास कर ली थी। जिसके बाद उन्हें इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। इंटरव्यू की तैयारी के लिए वह जोधपुर गए जहां उनकी मुलाकात अनीता यादव से हुई, वह भी इंटरव्यू के लिए तैयारी कर रही थीं। दोनों ने यहां एक दूसरे को अपने बारे में बताया और बाद में दोनों ने फैसला लिया कि वह साथ में यूपीएससी की तैयारी करेंगे। जिसके बाद घनश्याम UPSC की तैयारी के लिए दिल्ली आ गए।

आपको बता दें, घनश्याम और अनीता ने साल 2014 में राजस्थान पीसीएस  की परीक्षा को पास कर लिया था। अब दोनों का सपना UPSC की परीक्षा को पास करने का था।

नौकरी के साथ UPSC की परीक्षा की तैयारी मुश्किल थी, लेकिन घनश्याम और अनीता जानते थे कि कुछ हासिल करना है तो सफर मुश्किल जरूर होगा, लेकिन नामुमकिन नहीं होगा।

UPSC की परीक्षा में सबसे पहले  घनश्याम  मीणा ने सफलता हासिल की थी। वह साल 2015 आईएएस बैच के अधिकारी बने। फिर साल 2017 में अनीता ने यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। बता दें,  साल 2015 में, अनीता ने यूपीएससी मेन्स की परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन उनका सिलेक्श इंटरव्यू में नहीं हुआ था। जिसके बाद अनीता ने फिर से यूपीएससी परीक्षा में शामिल होने का फैसला किया और साल 2017 में 350वीं रैंक के साथ आईएएस कैडर हासिल किया।

 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments