नई दिल्ली. उत्तर भारत में इस वक्त ठंड का प्रकोप है. शीतलहर को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि क्लास 1 से लेकर 8वीं तक के स्कूलों को 19 और 20 जनवरी को बंद रखा जाएगा. शुक्रवार और शनिवार को स्कूल बंद रहेंगे. रविवार को वैसे ही स्कूल की छुट्टी रहती है. इसके बाद 22 जनवरी को श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते यूपी सरकार पहले ही इस खास दिन पर स्कूल बंद करने का ऐलान कर चुकी है. ऐसे में बच्चों की चार दिन की मौज हो गई है. हालांकि 9वीं से 12 कक्षा के छात्रों को 19 और 20 जनवरी को स्कूल आना होगा.
गाजियाबाद प्रशासन की तरफ से साफ कर दिया गया है कि पहले की तर्ज पर आगे भी प्रिंसिपल, टीचर और अन्य स्टाफ को स्कूल आना ही होगा. गाजियाबाद जिला प्रशासन ने ठंड और भीषण कोहरे के देखते हुए नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया था. 17 और 18 जनवरी को भी स्कूल नहीं खोले गए. अब जिला प्रशासन ने मौसम को देखते हुए इसे 20 जनवरी तक बढ़ा दिया है.
.
Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad News Today
FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 19:07 IST