Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeजुर्मपहले मोमोज खाने को लेकर हुई मार, जमकर हुआ झगड़ा, दो छात्रों...

पहले मोमोज खाने को लेकर हुई मार, जमकर हुआ झगड़ा, दो छात्रों को हो गई जेल


नोएडा. पहले मोमोज खाने को लेकर जमकर झगड़ा हुआ. बात मारपीट तक पहुंच गई और पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हवालात में डाल दिया. बाद में इन युवकों को कोर्ट से जमानत लेनी पड़ी. मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला ग्रेटर नोएडा का है. यहां पहले मोमोज कौन खाएगा इस बात को लेकर कॉलेज के दो युवक आपस में भिड़ गए. बाद में मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट होने लगी, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना देकर बुला लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर हवालात में डाल दिया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बुधवार की रात ग्रेटर नोएडा के अल्फा टू मार्केट में हुई. पुलिस के मुताबिक मार्केट में एक ठेले पर दो युवक मोमोज खाने पहुंचे और दोनों ने अपने-अपने ऑर्डर दिए. पुलिस ने बताया कि ऑर्डर के बाद दुकान वाले ने जल्‍द ही एक प्‍लेट मोमोज दे दिया. अब यह प्‍लेट किसकी है और कौन सबसे पहले मोमोज खाएगा, इसको लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई.

दोनों का दावा था कि यह उसका ऑर्डर है. देखते ही देखते बहस झगड़े में बदल गई और दोनों युवकों के बीच मारपीट की नौबत आ गई. इस पूरे विवाद में कुछ और युवक भी शामिल हो गए और मारपीट होने लगी. सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय बीटा 2 थाने की पुलिस ने दोनों छात्रों को हिरासत में लिया और उन्हें हवालात में बंद कर दिया. न्‍यूज एजेंसी भाषा के हवाले से बताया गया है कि बीटा 2 थाने के प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें स्थानीय मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जिसके बाद उन्‍हें जमानत दे दी गई.

ये पढ़ें
Ram Mandir: रामलला की पहली तस्‍वीर आई सामने, यहां देखें एक्‍सक्‍लूसिव फोटो
Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के खिलाफ FIR

Tags: Crime News, Crime news of up, Greater noida news, Noida news, UP police



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments