Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeBlog'वो राम को नहीं औरों को देख रहे हैं...' राम मंदिर को...

‘वो राम को नहीं औरों को देख रहे हैं…’ राम मंदिर को सबसे ज्यादा चंदा देने वाले ने क्यों कहा ऐसा


हाइलाइट्स

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले मोरारी बापू ने News18 इंडिया से बातचीत की है.
मोरारी बापू बोले- ‘यह सत्य, प्रेम और करुणा का उत्सव है इसे वही रहने देना चाहिए.’

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में भगवान श्रीराम के बाल स्वरूप रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. राम मंदिर को सबसे ज्यादा चंदा आध्यात्मिक गुरु और कथावाचक मोरारी बापू ने दिया है. उन्होंने News18 इंडिया से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि ’22 जनवरी भारत के लिए और भारत के द्वारा विश्व के लिए एक बहुत बड़ा वरदान है.’ राम मंदिर के निमंत्रण ठुकराने वाले को लेकर उन्होंने कहा कि ‘वह राम को नहीं औरों के देख रहे हैं.’

News18 इंडिया के साथ बातचीत में उन्होंने आगे कहा ‘राम ब्रह्म व्यापक हैं. यह अध्यात्मिक उत्सव है और अध्यात्मिक उत्सव सबका बन जाता है. जैसे सूरज-चांद सबका वैसे ही सूर्यवंशी राम सबके हैं. मंदिर जाना, मंदिर के उत्सव में भाग लेना सांप्रदायिक नहीं है और ना ही इसे बनाना चाहिए. यह सत्य, प्रेम और करुणा का उत्सव है इसे वही रहने देना चाहिए.’

पढ़ें- PM मोदी ने वीरभद्र मंदिर में की प्रार्थना, रामायण से है बहुत खास कनेक्शन

आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू ने आगे कहा ’22 जनवरी की तारीख विद्वानों ने निकाला है जाहिर है कि उसके मतलब रहे होंगे. संक्राति का जो काल है उस दौरान काफी पुण्य किए जाते हैं. इस तारीख चुने जाने के पीछे एक ये भी कारण हो सकता है. राम को जब राजतिलक करना था तब वशिष्ठ जी ने कोई मुहूर्त नहीं निकाला था. उन्होंने कहा था कि शुभदिन वही है जब राम जी राजगद्दी पर बठैंगे.’

निमंत्रण ठुकराने पर क्या कहा
राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकराने को लेकर मोरारी बापू ने खुलकर बात की. उन्होंने कहा ‘कुछ लोग राम को नहीं देखते हैं औरों को देखते हैं. यहां राम को देखना चाहिए. इसका उद्घाटन कौन कर रहा है, पूजा पर कौन बैठेगा यह सब नहीं देखना चाहिए. मैं राम को देखता हूं, कौन आएगा, कौन विरोध कर रहा है मैं इससे मतलब नहीं रखता हूं.’

मोरी बापू ने आगे कहा ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यश के भागीदार हैं. मैं राम कथा के गायक के नाते बहुत आनंदित हूं. यह राम राज्य का मार्ग खुल रहा है और इसी पर हमें चलना है. राम जन्मभूमि का एक स्थान है यह श्रद्धा का स्थान है, अस्पताल के लिए काफी जगह है. राम मंदिर बने इसमें कोई आपत्ती नहीं होनी चाहिए.’

Tags: Murari Bapu, Ram Mandir, Ram Mandir ayodhya



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments