PHOTO: कुत्ते, बिल्ली और चिड़ियां बनेंगे आपके ‘हमसफर’, एयरलाइंंस ने दी विमान में सफर की इजाजत, जानिए फैक्ट्स
Air Travel With Pets: पालतू कुत्ते, बिल्ली और चिड़ियों भी हवाई सफर के दौरान आपके हमसफर बन सकते हैं. भारत की कुछ एयरलाइंस ऐसी हैं, जो ऐसा करने की इजाजत अपने मुसाफिरों को देती हैं. दसअसल, जनवरी 2023 में डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने सभी एयरलाइंस को अपनी सुविधा के हिसाब से अपनी पेट्स पॉलिसी बनाने की छूट दी थी. जिसके बाद, सभी भारतीय एयरलाइंस ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए अलग अलग नीति तैयार की है. तो आइए, जानते हैं कि पेट्स को लेकर किस एयरलाइन की क्या है पॉलिसी और आप अपने पेट्स के साथ किस एयरलाइन की फ्लाइट में सफर कर सकते हैं.
01

एयर इंडिया में सफर के दौरान आप अपने कुत्ते, बिल्ली और चिड़ियों को अपना हमसफर बना सकते हैं. लेकिन, एयर इंडिया की उड़ानों में भावनात्मक सहयोग देने वाले जानवरों के साथ यात्रा करने की इजाजत नहीं है. एयरलाइंस इमोशनल सपोर्ट एनिमल कैटैगरी में आने वाले सर्विस डॉग को ही अपनी उड़ानों में जाने की इजाजत देती है. अधिक जानकारी के आप एयरलाइन के कॉल सेंटर 0124 264 1407, 020-26231407, 1860 233 1407 पर संपर्क कर सकते हैं.
02

अकासा एयरलाइन सिर्फ पालतू कुत्ते और बिल्लियों को अपने विमान में बोर्ड होने की इजाजत देती है. पेट्स के साथ यात्रा करने पर एयरलाइन आपको प्रिबुक्ड विंडो सीट, चेकइन एण्ड बैग प्रायोरिटी और सबसे पहले बोर्ड करने की सुविधा भी प्रदान करती है. पालतू जानवरों की बुकिंग और यात्रा संबंधी प्रश्नों के लिए आप pets@akasaair.com पर एयरलाइंस को अपने सवाल भेज सकते हैं.
03

स्पाइसजेट अपनी फ्लाइट में पेट्स को बोर्ड होने की इजाजत नहीं देती है. पालतू जानवरों को अपने साथ ले जाने के लिए एयरलाइंस कार्गो होल्ड का विकल्प देती है. कार्गो के जरिए पालतू जानवरों को भेजने के लिए आपको Cargocare@spicejet.com पर संपर्क करना होगा. स्पाइस जेट की सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में ही सर्विस डॉग (दिव्यांगजनों को रास्ता दिखाने वाले कुत्ते) को साथ ले जाने की इजाजत है.
04

विस्तारा एयरलाइन पालतू कुत्ते, बिल्ली और चिड़ियों को यात्रा में अपने साथ ले जाने की इजाजत नहीं देती हैं. इस एयरलाइन के विमान में सिर्फ सिर्फ सर्विस डॉग को ही अपने साथ ले जाने की इजाजत है. इसके लिए यात्री को फ्लाइट के शेड्यूल्ड टाइम से 48 घंटे पहले एयरलाइन को उसके ईमेल custrelations@airvistara.com या कॉल सेंटर के नंबर +91 9289228888 पर सूचित करना होता है.
05

इंडिगो एयरलाइंस भी पेट्स को केबिन और कार्गो पर ले जाने की इजाजत नहीं देती है. दिव्यांगजनों की राह दिखाने या मदद करने वाले सर्विस डॉग को विमान में ले जाने की इजाजत है. इसके लिए आपको फ्लाइट के निर्धारित समय से 48 घंटे पहले एयरलाइन के कॉल सेंटर 0124 6173838 पर कॉल कर इसकी सूचना देनी होगी. साथ ही, यात्रा के दिन फ्लाइट के निर्धारित समय से 2 घंटे पहले आपको एयरलाइन काउंटर पर रिपोर्ट करना होगा.
06

एयर इंडिया जहां आठ सप्ताह या इससे अधिक उम्र के पालतू जानवरो को हवाई सफर की इजाजत देती है, वहीं अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट में सिर्फ तीन माह या इससे अधिक उम्र वाले पालतू जानवरो को ही बोर्ड होने की इजाजत है.
07

हवाई सफर से पहले आपको अपने पालतू जानवर का हेल्थ और वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट एयरलाइंस को उपलब्ध कराना होगा. दोनों सर्टिफिकेट आपनी फ्लाइट डिपार्चर से 72 घंटे से अधिक पुराने नहीं होने चाहिए.
08

आपको अपने पालतू जानवर की यात्रा के लिए उसके भार के मुताबिक भुगतान करना होगा. एयरलाइन यह भुगतान एक्ट्रा बैगेज के तौर पर लेगी. एयर इंडिया की घरेलू फ्लाइट में यह चार्ज 600 रुपए प्रति किलो है. वहीं, यदि आपका पालतू जानवर एमोशनल सपोर्ट के तहत आपके साथ यात्रा कर रहा है तो आपको कोई भुगतान करने की जरूरत नहीं है.
अगली गैलरी


