Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeBlogPHOTO: कुत्‍ते, बिल्‍ली और चिड़ियां बनेंगे आपके हमसफर, एयरलाइंंस ने दी विमान...

PHOTO: कुत्‍ते, बिल्‍ली और चिड़ियां बनेंगे आपके हमसफर, एयरलाइंंस ने दी विमान में सफर की इजाजत, जानिए फैक्‍ट्स


home / photo gallery / business /

PHOTO: कुत्‍ते, बिल्‍ली और चिड़ियां बनेंगे आपके ‘हमसफर’, एयरलाइंंस ने दी विमान में सफर की इजाजत, जानिए फैक्‍ट्स

Air Travel With Pets: पालतू कुत्‍ते, बिल्‍ली और चिड़ियों भी हवाई सफर के दौरान आपके हमसफर बन सकते हैं. भारत की कुछ एयरलाइंस ऐसी हैं, जो ऐसा करने की इजाजत अपने मुसाफिरों को देती हैं. दसअसल, जनवरी 2023 में डायरेक्‍टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने सभी एयरलाइंस को अपनी सुविधा के हिसाब से अपनी पेट्स पॉलिसी बनाने की छूट दी थी. जिसके बाद, सभी भारतीय एयरलाइंस ने घरेलू और अंतर्राष्‍ट्रीय उड़ानों के लिए अलग अलग नीति तैयार की है. तो आइए, जानते हैं कि पेट्स को लेकर किस एयरलाइन की क्‍या है पॉलिसी और आप अपने पेट्स के साथ किस एयरलाइन की फ्लाइट में सफर कर सकते हैं. 

01

news18 hindi

एयर इंडिया में सफर के दौरान आप अपने कुत्‍ते, बिल्‍ली और चिड़ियों को अपना हमसफर बना सकते हैं. लेकिन, एयर इंडिया की उड़ानों में भावनात्मक सहयोग देने वाले जानवरों के साथ यात्रा करने की इजाजत नहीं है. एयरलाइंस इमोशनल सपोर्ट एनिमल कैटैगरी में आने वाले सर्विस डॉग को ही अपनी उड़ानों में जाने की इजाजत देती है. अधिक जानकारी के आप एयरलाइन के कॉल सेंटर 0124 264 1407, 020-26231407, 1860 233 1407 पर संपर्क कर सकते हैं.

02

news18 hindi

अकासा एयरलाइन सिर्फ पालतू कुत्‍ते और बिल्लियों को अपने विमान में बोर्ड होने की इजाजत देती है. पेट्स के साथ यात्रा करने पर एयरलाइन आपको प्रिबुक्‍ड विंडो सीट, चेकइन एण्‍ड बैग प्रायोरिटी और सबसे पहले बोर्ड करने की सुविधा भी प्रदान करती है. पालतू जानवरों की बुकिंग और यात्रा संबंधी प्रश्नों के लिए आप pets@akasaair.com पर एयरलाइंस को अपने सवाल भेज सकते हैं.

03

news18 hindi

स्पाइसजेट अपनी फ्लाइट में पेट्स को बोर्ड होने की इजाजत नहीं देती है. पालतू जानवरों को अपने साथ ले जाने के लिए एयरलाइंस कार्गो होल्‍ड का विकल्‍प देती है. कार्गो के जरिए पालतू जानवरों को भेजने के लिए आपको Cargocare@spicejet.com पर संपर्क करना होगा. स्‍पाइस जेट की सिर्फ अंतर्राष्‍ट्रीय उड़ानों में ही सर्विस डॉग (दिव्‍यांगजनों को रास्‍ता दिखाने वाले कुत्‍ते) को साथ ले जाने की इजाजत है.

04

news18 hindi

विस्‍तारा एयरलाइन पालतू कुत्‍ते, बिल्‍ली और चिड़ियों को यात्रा में अपने साथ ले जाने की इजाजत नहीं देती हैं. इस एयरलाइन के विमान में सिर्फ सिर्फ सर्विस डॉग को ही अपने साथ ले जाने की इजाजत है. इसके लिए यात्री को फ्लाइट के शेड्यूल्‍ड टाइम से 48 घंटे पहले एयरलाइन को उसके ईमेल custrelations@airvistara.com या कॉल सेंटर के नंबर  +91 9289228888 पर सूचित करना होता है.

05

news18 hindi

इंडिगो एयरलाइंस भी पेट्स को केबिन और कार्गो पर ले जाने की इजाजत नहीं देती है. दिव्‍यांगजनों की राह दिखाने या मदद करने वाले सर्विस डॉग को विमान में ले जाने की इजाजत है. इसके लिए आपको फ्लाइट के निर्धारित समय से 48 घंटे पहले एयरलाइन के कॉल सेंटर 0124 6173838 पर कॉल कर इसकी सूचना देनी होगी. साथ ही, यात्रा के दिन फ्लाइट के निर्धारित समय से 2 घंटे पहले आपको एयरलाइन काउंटर पर रिपोर्ट करना होगा.

06

news18 hindi

एयर इंडिया जहां आठ सप्‍ताह या इससे अधिक उम्र के पालतू जानवरो को हवाई सफर की इजाजत देती है, वहीं अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट में सिर्फ तीन माह या इससे अधिक उम्र वाले पालतू जानवरो को ही बोर्ड होने की इजाजत है.

07

news18 hindi

हवाई सफर से पहले आपको अपने पालतू जानवर का हेल्‍थ और वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट एयरलाइंस को उपलब्‍ध कराना होगा. दोनों सर्टिफिकेट आपनी फ्लाइट डिपार्चर से 72 घंटे से अधिक पुराने नहीं होने चाहिए.

08

news18 hindi

आपको अपने पालतू जानवर की यात्रा के लिए उसके भार के मुताबिक भुगतान करना होगा. एयरलाइन यह भुगतान एक्‍ट्रा बैगेज के तौर पर लेगी. एयर इंडिया की घरेलू फ्लाइट में यह चार्ज 600 रुपए प्रति किलो है. वहीं, यदि आपका पालतू जानवर एमोशनल सपोर्ट के तहत आपके साथ यात्रा कर रहा है तो आपको कोई भुगतान करने की जरूरत नहीं है.

अगली गैलरी

अगली गैलरी



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments