विशाल भटनागर/मेरठ: अगर हमारे कोई भी चोट लग जाए या फिर हाथ-पैर में अचानक से दर्द उठने लगे तो हम अनेकों प्रकार की मेडिसिन का उपयोग करते हैं. हम ये सोचते हैं कि किसी तरह हमें इस दर्द से राहत मिल जाए. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे जंगली पत्ते के बारे में बताएंगे. जो हर तरह के दर्द को दूर करने में काफी लाभदायक माना जाता है. दरअसल, आयुर्वेदिक पद्धति में जंगलों में अक्सर पाए जाने वाले अरंडी पेड़ (Ricinus communis) के पत्ते का काफी महत्व बताया गया है. जिसके पत्ते को अगर दर्द वाले स्थान पर बांध दिया जाए. तो वह दर्द को दूर करने में मदद करता है.
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित बॉटनी डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विजय मलिक ने बताया कि जंगल में अक्सर आपने अरंडी (Ricinus communis) के पेड़ को देखा होगा. यह पेड़ आयुर्वेदिक तौर पर काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि बुजुर्गों में गठिया के दर्द की समस्या काफी रहती है. ऐसे में अगर वह इस अरंडी के पत्ते का लेप लगाकर दर्द वाले स्थान पर रात भर पट्टी से बांधकर रखें तो उनको दर्द से काफी राहत मिलेगी. इतना ही नहीं हर प्रकार की अंधरुनी चोट के दर्द को भी दूर करने में यह सहायक होता है.
इन बातों कभी रखे ध्यान
प्रोफेसर विजय मलिक बताते हैं कि पत्तों के साथ-साथ इसमें जो फल आता है.उसके अंदर एक ऐसा बीज होता है. उसका तेल बनाया जाता है. ऐसे में बाजार में आपको इसका तेल भी उपलब्ध हो जाएगा जो मालिश करने में तरह-तरह के दर्दों से राहत दिलाता है. हालांकि वह कहते हैं कि इस पेड़ के पत्ते और फल को कभी भी खाने में उपयोग न करें क्योंकि इसमें विषैला पदार्थ होता है जो आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और हेल्थ बेनिफिट रेसिपी की सलाह, हमारे एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, न कि व्यक्तिगत सलाह. हर व्यक्ति की आवश्यकताएं अलग हैं, इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही, कोई चीज उपयोग करें. कृपया ध्यान दें, Local-18 की टीम किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
.
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 11:35 IST