Sunday, February 23, 2025
Google search engine
Homeदेशभारतीय पति की सहमति के बिना, नहीं बढ़ाया जा सकता विदेशी पत्‍नी...

भारतीय पति की सहमति के बिना, नहीं बढ़ाया जा सकता विदेशी पत्‍नी का वीजा


बेंगलुरु. भारत में रहने वाली किसी विदेशी पत्‍नी की वीजा अवधि उसके भारतीय पति की सहमति के बगैर नहीं बढ़ाई जा सकती. ताजा मामला एक बांग्‍लादेशी महिला का है. कर्नाटक उच्च न्यायालय ने एक बांग्लादेशी महिला की भारत में रहने की अवधि बढ़ाने के अनुरोध वाली याचिका खारिज कर दी है.

बता दें कि इस ‘संदिग्ध’ बांग्लादेशी महिला का भारतीय पति फरार है जिसके बाद महिला ने अपनी वीजा अवधि बढ़ाए जाने की गुहार लगाई थी जिस पर अदालत ने इंकार कर दिया. अदालत ने कहा कि बिना भारतीय पति की सहमति के आश्रित का वीजा नहीं बढ़ाया जा सकता.

बांग्‍लादेशी महिला का भारतीय पति फरार है, जिसके बाद अदालत ने कहा कि आश्रिता के लिए उसके भारतीय पति की सहमति के बिना उसका वीजा (एक्स-1 वीजा) बढ़ाया नहीं जा सकता है. उच्च न्यायालय ने यह भी कहा कि भारत में उसकी गतिविधियां संदिग्ध थीं, क्योंकि वह बांग्लादेश में एसएसजी नामक संगठन के साथ लगातार संपर्क में थी, जिसका उस देश की सेना के साथ संबंध था.

साल 2003 से 2005 के बीच महिला ने ढाका में थाईलैंड दूतावास कार्यालय में काम किया था. उच्च न्यायालय के समक्ष याचिका 46 वर्षीय रक्तिमा खानम ने दायर की थी, जिस पर न्यायमूर्ति एम नागाप्रसन्ना ने सुनवाई की.

महिला का दावा है कि उसे बेंगलुरु के रहने वाले भारतीय नागरिक जनार्दन रेड्डी से प्रेम हो गया था और दोनों ने दिसंबर 2017 में शादी कर ली थी. महिला का दावा है कि रेड्डी ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था. महिला का दावा है कि दोनों चेन्नई में रहते थे, लेकिन जल्द ही उनके संबंध में खटास आ गई और महिला बांग्लादेश वापस चली गई, क्योंकि जिस पर्यटक वीजा पर वह रह रही थी, वह समाप्त हो गया था.

ये भी पढ़ें
19 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 9 लड़के, 10 लड़कियां शामिल
राम रहीम ने जेल से बाहर आते ही जारी किया वीडियो संदेश, कहा- 22 जनवरी को…

Tags: HighCourt, Husband and wife, Passport, Visa



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments