Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeखेलAfghanistan bowler Naveen ul Haq to feature in SA20 league durban super...

Afghanistan bowler Naveen ul Haq to feature in SA20 league durban super giants | भारत-अफगानिस्तान सीरीज खत्म होते ही साउथ अफ्रीका पहुंचा ये खिलाड़ी, SA20 लीग में लेगा हिस्सा


SA20 league- India TV Hindi

Image Source : BCCI
भारत बनाम अफगानिस्तान

SA20 League 2024: भारत-अफगानिस्तान के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज काफी रोमांचक रही। इस सीरीज में टीम इंडिया ने 3-0 से बाजी मारी। हालांकि सीरीज के आखिरी मैच में अफगानिस्तान की टीम ने भी काफी अच्छा खेल दिखाया। टीम इंडिया अब अपनी अगली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। दूसरी और भारत-अफगानिस्तान सीरीज में खेलने वाला एक स्टार खिलाड़ी अब साउथ अफ्रीका पहुंच गया है। ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीका की टी20 लीग में हिस्सा लेगा। 

साउथ अफ्रीका पहुंचा ये स्टार खिलाड़ी

भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज नवीन उल हक साउथ अफ्रीका पहुंच गए हैं। नवीन उल हक वहां SA20 लीग में हिस्सा लेंगे। नवीन उल हक गुरुवार शाम को प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स की सहयोगी टीम डरबन सुपर जायंट्स के लिए उपलब्ध होंगे। वह इस टीम में रिचर्ड ग्लीसन की जगह लेंगे। बता दें डरबन सुपर जायंट्स ने अपने पहले तीन गेम जीते हैं। दूसरी ओर निकोलस पूरन की जगह लेने के बाद मार्कस स्टोइनिस भी उपलब्ध होंगे।

SA20 लीग में खेले जाएंगे कुल 34 मैच 

आईपीएल की तर्ज पर साउथ अफ्रीका में खेली जानी वाली SA20 लीग की शुरुआत 10 जनवरी से हो गई है। ये साउथ अफ्रीका की टी20 लीग का दूसरा सीजन है। इस लीग में 6 टीमों के बीच कुल 34 मैच खेले जाएंगे। लीग में भाग लेने वाली सभी छह टीमें- एमआई केपटाउन, पार्ल रॉयल्स, प्रिटोरिया कैपिटल्स, सनराइजर्स ईस्टर्न केप, जॉबर्न सुपर किंग्स और डरबन सुपर जाइंट्स हैं। ये सभी टीमें आईपीएल में भाग लेने वाली टीमों की सहयोगी फ्रेंचाइजी हैं। SA20 के आयुक्त ग्रीम स्मिथ ने कहा कि हम देख सकते हैं कि टीमें सभी प्रयास कर रही हैं और कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ियों को अपनी टीम में ला रही हैं। इन खिलाड़ियों का लीग में शामिल होना बहुत अच्छी बात है।

IND vs AFG सीरीज में नवीन उल हक का प्रदर्शन 

भारत के खिलाफ खेली गई इस सीरीज में नवीन उल हक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इस सीरीज में नवीन उल हक ने 2 मैच खेले और सिर्फ 1 विकेट हासिल किया। इस दौरान उन्होंने 11.69 की इकॉनमी से रन खर्च किए। 

ये भी पढ़ें

अफगानिस्तान से सीरीज जीतकर टीम इंडिया का VIDEO Viral, विराट कोहली ने जीता ये अवार्ड

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच के लिए ICC का खास इंतजाम, इस नए स्टेडियम में खेला जाएगा मैच

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments