Monday, January 12, 2026
Google search engine
Homeजुर्मAirbnb से बुक किया था कमरा, पहले शराब पिलाई, फिर मसाज के...

Airbnb से बुक किया था कमरा, पहले शराब पिलाई, फिर मसाज के बहाने किया रेप


हाइलाइट्स

एक महिला के घर एक शख्स मेहमान बनकर आया था.
शख्स ने महिला के साथ मसाज करने के बहाने रेप किया.

Airbnb Host Allegedly Raped By Guest: लंदन से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है. यहां एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके घर में आए उसके मेहमान ने उसके साथ बलात्कार किया. महिला के अनुसार यह घटना तब घटी जब महिला ने Airbnb के माध्यम से किराए पर दिया था.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने आरोप लगाया कि 43 साल के शख्स ने मसाज करने की पेशकश करने के बाद उसके साथ बलात्कार किया. यह घटना मई 2021 में क्रॉयडन से रिपोर्ट की गई थी. महिला ने पुलिस को बताया कि उसने पहले कभी अपने घर में एक कमरा किराए पर नहीं दिया था. डेलारोवेर उसका पहला मेहमान था.

पढ़ें- महिला को नहीं थी प्रेग्नेंसी की खबर, बच्चा पैदा करने तक जमकर पी शराब, बोली- मुझे लगा मोटी हो रही हूं…

क्या है पूरा मामला?
कोर्ट को बताया गया कि डेलारोवरे ने केंसिंग्टन में सिर्फ 12 मील दूर रहने के बावजूद कमरा बुक किया, जो महिला को ‘अजीब’ लगा. उसने पुलिस को बताया कि जब वह आया तो उसने एक गिलास शराब पिलाई थी. द टेलीग्राफ के अनुसार उसने पुलिस को बताया कि ‘तब जब मैं सोफे पर बैठी थी तो वह मेरे पैरों को छू रहा था और बोला, स्पा म्यूजिक लगाओ और मैं तुम्हें मसाज दे सकता हूं.’

महिला ने आरोप लगाया कि इसके बाद डेलारोवरे ने उसका यौन शोषण और बलात्कार किया. बाद में, वह अपने बेडरूम में चली गई अपने कमरे में अपने रसोई के चाकू, अपने कुत्ते और बिल्ली के साथ खुद को बंद कर लिया. उसने कहा कि वह लगभग 2 बजे लौटा और खाली कमरे में सोने चला गया. रिपोर्ट के अनुसार अगली सुबह, जाने से पहले, उसने कथित तौर पर उससे कहा ‘मैं अच्छी रेटिंग्स दूंगा.’

Airbnb से बुक किया था कमरा, पहले शराब पिलाई, फिर मसाज के बहाने किया रेप

महिला ने पुलिस को बताया कि शुरू में उसने सिर्फ Airbnb को मामले की रिपोर्ट करने के बारे में सोचा था लेकिन फिर शिकायत दर्ज करने का फैसला किया. उन्होंने कहा, ‘तब मुझे लगा कि वह शायद दोबारा किसी के साथ ऐसा करेगा, इसलिए मैं चाहती हूं कि उसका नाम उजागर किया जाए.’ हालांकि शख्स ने महिला के साथ बलात्कार करने या उसका यौन उत्पीड़न करने से इनकार किया है.

Tags: Brutal rape, London



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments