Saturday, November 16, 2024
Google search engine
Homeकृषि समाचारAlovera Cultivation at home know how can you easily grow at home

Alovera Cultivation at home know how can you easily grow at home


Alovera Cultivation: आजकल घरों में एलोवेरा लगाना एक बेहद ही आम बात हो गई है. एलोवेरा (Alovera) कई औषधीय गुणों से भरा हुआ है. ये ना केवल स्वास्थ्य बल्कि सौंदर्य के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसे घर में उगाना बेहद ही आसान है. अगर आप घर पर एलोवेरा उगाना चाहते हैं तो आपके लिए यहां दी गई जानकारी बेहद काम की है. इसे घर पर उगाना काफी आसान है और ये आपको कई वर्षो तक लाभ प्रदान कर सकता है.

घर में एलोवेरा उगाने के लिए आप सबसे पहले पौधा किसी नर्सरी से खरीद सकते हैं. अगर आप पत्ती से पौधा उगा रहे हैं, तो कम से कम 10-15 सेंटीमीटर लंबी और स्वस्थ पत्ती का चुनाव कर लें. एक गमला या क्यारी चुनें जो पौधे के आकार के अनुसार हो. मिट्टी को ठीक प्रकार से ढीला करें और उसमें थोड़ी रेत मिला दें. ये मिट्टी को जल निकासी में मदद करेगा.

इन बातों का रखें खास ख्याल 

अगर आप पौधे को लगा रहे हैं तो गमले में थोड़ी मिट्टी डाल दें. आप पौधे को बीच में रखें. पौधे को मिट्टी से ढक दें व अच्छी तरह से पानी दे दें. अगर आप पत्ती से पौधा उगा रहे हैं, तो पत्ती के कटे हुए सिरे को थोड़ी देर के लिए सूखने दें. अब पत्ती को मिट्टी में गाड़ दें व अच्छी तरह से पानी दें. एलोवेरा को कम देखभाल की जरूरत होती है. इसे धूप मेंरखें.

क्या है इस्तेमाल

  • एलोवेरा का उपयोग त्वचा और बालों के लिए किया जा सकता है.
  • ये घावों को भरने में मदद करता है.
  • ये पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में मदद करता है.
  • ये रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें- Rubber Farming: रबर की खेती करने वाले किसानों को फायदा, इस राज्य सरकार ने MSP पर बढ़ाए इतने रुपये



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments